Home Breaking News लिया गया बकरे का सहारा, फिर भी पकड़ में नहीं आया सोसाइटी में घुसा तेंदुआ
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

लिया गया बकरे का सहारा, फिर भी पकड़ में नहीं आया सोसाइटी में घुसा तेंदुआ

Share
Share

एडा की अजनारा ली गार्डन (Ajnara Le Garden Society) सोसाइटी में तेंदुआ दिखने के बाद से ही आसपास के रहवासियों में खौफ का माहौल बना हुआ है. दूसरी ओर वन विभाग की आधा दर्जन से अधिक टीमें लगातर 3 दिन से तेंदुए को खोजने में जुटी हुई हैं. हालांकि, अब तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आया है.

पिछले हफ्ते ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेंदुआ दिखने के बाद से ही लोगों में तेंदुए को लेकर डर बैठा हुआ है. हालांकि, वन विभाग ने तब छानबीन के बाद तेंदुए होने की बात को नकार दिया था. लेकिन बीते मंगलवार को एकबार फिर तेंदुआ अजनारा ली गार्डन के निर्माणाधीन बिल्डिंग में दिखा.

लगभग 5 एकड़ में फैली निर्माणाधीन बिल्डिंग में दोबारा तेंदुआ देखे जाने के बाद आसपास के लोग सहमे हुए हैं. तेंदुए की दिखने की खबर सुनने के बाद से ही नोएडा वन विभाग की टीम निर्माणाधीन बिल्डिंग के आसपास तेंदुए को खोज रही है. तेंदुए को फंसाने के लिए वनकर्मी बकरे भी लेकर आई. हालांकि, अब तक तेंदुए को वन विभाग नहीं पकड़ पाई है.

निर्माणाधीन बिल्डिंग होने के कारण तेंदुआ आसानी से छिप पाने में कामयाब हो रहा है. वन विभाग की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ी हैं, क्योंकि उनके लिए सबसे पहले आसपास के लोगों की सेफ्टी जरूरी है. आसपास के सैकड़ों फ्लैट्स में हज़ारों लोग रहते हैं. ऐसे में वन विभाग की टीम हर एक कदम सोच समझ-कर उठा रही है. अजनारा ली गार्डन की निर्माणाधीन बिल्डिंग को वन विभाग ने चारों तरफ से जाल से घेर दिया है. वन विभाग की 7 से अधिक टीम 24 घंटे नज़र बनाए हुए है.

एक्सीडेंट में घायल स्वीटी की मदद को आगे आई नोएडा पुलिस, उपचार के लिए 10 लाख मदद का किया ऐलान

DFO प्रमोद कुमार ने बताया, मंगलवार से ही हमारी टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है. अभी तक हमें सबूत नहीं मिला है. अब हम लोगों ने स्ट्रेटजी बदली है. साइट पर  ट्रैप कैमरे बढ़ा दिए हैं. साथ ही ट्रैप कैब भी लगाया गया है. इसके अलावा साइट के सीसीटीवी की संख्या को बढ़ाया गया है.

See also  घोर निंदनीय बंगाल में नड्डा के काफिले पर हमला, आरोपियों लोगों पर की कार्रवाई की मांग : तोमर

गुरुवार के ट्रैप कैमरे में अभीतक तेंदुआ नहीं दिखा है. हो सकता है कि तेंदुआ भाग गया हो. लेकिन बिल्डिंग बड़ी है तो ऐसे में संभावना है कि कहीं छिपा होगा. हमने फिजीकल मूवमेंट बंद कर दिया है, क्योंकि आसपास में बड़ी-बड़ी हाइराइज बिल्डिंग हैं. ऐसे में लोगों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखा जा रहा है.

हमने प्राधिकरण और फायर विभाग से मदद मांगी है. क्योंकि निर्माणाधीन बिल्डिंग है. ऐसे में जनहानि की संभावना ज्यादा है, इसलिए हाइड्रोलिक मंगवाया गया है, अगर हाइड्रोलिक आता है फिर हम हाईराइज पर भी जाकर जांच करेंगे.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...