Home Breaking News भगवान! ऐसा पोता किसी को न दें… 14 हजार रुपयों के लिए दादी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने दर्ज किया केस
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

भगवान! ऐसा पोता किसी को न दें… 14 हजार रुपयों के लिए दादी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने दर्ज किया केस

Share
Share

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के जीटीबी एनक्लेव में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. वहां एक नाबालिग ने कुछ पैसों के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी दादी की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने घर से चोरी किए गए 14 हजार रुपए भी बरामद कर लिए हैं.

पुलिस के मुताबिक, 19 जनवरी को जीटीबी एनक्लेव में रहने वाले 80 साल के बुजुर्ग ने इलाके के पुलिस स्टेशन पहुंच कर शिकायत दी थी. उन्होंने बताया कि वह 77 साल की पत्नी हर प्यारी के साथ रहते हैं. 18 जनवरी को दोपहर 2 बजे उनका पोता घर पर आया था.

शिकायतकर्ता अपने पोते और पत्नी हर प्यारी को घर पर छोड़कर अपनी वृद्धावस्था पेंशन लेने के लिए सुंदर नगरी गए थे. शाम करीब चार बजे जब वह वापस आए, तो उसने अपनी पत्नी को बिस्तर पर पड़ा हुआ पाया. उन्होंने अपने पोते से चाय बनाने को कहा. तभी बुजुर्ग ने देखा कि उसकी पत्नी बेहोश है.

अस्पताल में डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला को किया मृत घोषित

बुजुर्ग तुरंत अपनी पत्नी को पास के जीवन ज्योति अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने हर प्यारी को मृत घोषित कर दिया. पत्नी की लाश को लेकर बुजुर्ग अपने घर वापस आ गए और अपने रिश्तेदारों को बुलाया. थोड़ी देर बाद बुजुर्ग ने अपनी अलमारी की जांच की, तो पाया कि वहां से 14,000 रुपये गायब थे.

बुजुर्ग को शक हुआ, तो उन्होंने अपने पोते से पूछताछ की. पोते ने रोते हुए बताया कि उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर दादी हर प्यारी की हत्या कर दी थी. उसने बताया कि वह अलमारी से पैसे चुराना चाहता था. पोते ने पूछताछ में बताया कि जब दादा अपनी पेंशन लेने घर से निकले, तो उसने अपने दोस्त को बुलाया, जो नीचे इंतजार कर रहा था.

See also  Aaj Ka Panchang 2024: जून के पहले दिन प्रीति योग, भद्रा का साया, शनिवार पूजा से खुश होंगे शनि देव, जानें मुहूर्त, राहुकाल

दादा के आने पर दोस्त के साथ बाथरूम में छिपा नाबालिग 

दोनों ने हर प्यारी के चेहरे पर कंबल डाला और सिर पर बेलन से वार किया. इससे दादी बेहोश हो गई. उसके बाद पोते ने उनके पर्स से अलमारी की चाबी निकाल ली और फिर अलमारी से 14 हजार रुपये निकाल लिए. शाम लगभग 4 बजे जब बुजुर्ग वापस आए, तो पोता और उसका दोस्त दोनों बाथरूम में छिप गए थे.

बुजुर्ग ने जब पोते को पकड़ा उसने हत्याकांड का खुलासा किया. इसके बाद उसने चुराए गए 14 हजार रुपए वापस कर दिए. पुलिस ने हत्या का केस दर्जकर दोनों नाबालिगों को पकड़ लिया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...