उत्तर प्रदेश के कानपुर से चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक नौकरानी ने 75 लाख रुपये का सोने का बिस्कुट चुरा लिया. कई दिनों की जांच के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब रही. जिले के हरजिंदर नगर में रहने वाले विनीत सिंह ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी मानसी कारोबारी के घर पर काम करती थी उसी के विश्वास पर पूरा घर छोड़ा हुआ था.
आरोप है कि मानसी ने 2 जून को अलमारी में रखा 1 किलो का सोने का बिस्कुट चुरा लिया था. जिसकी कीमत करीब 75 लाख रुपये थी. जांच के दौरान पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. लेकिन कैमरे में कुछ भी दिखाई नहीं दिया. आसपड़ोस और मानसी से भी पूछताछ की गई थी. इसके बाद पुलिस ने आसपास और गली-मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो मानसी उसमें रुक-रुक कर चलती दिखाई दी और शक के बिना पर उसे हिरासत में लिया. इसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गई.
घर में काम करने वाली महिला ने चुराया सोने का बिस्कुट
पूछताछ में मानसी ने पुलिस को बताया कि वह पेट पर बांधकर सोने का बिस्कुट ले गई थी और उसका वजन वो संभाल नहीं पा रही थी. इस वजह से उसे रुक-रुक कर चलना पड़ रहा था. डीसीपी एसके सिंह ने बताया कि मानसी के पास से सोने का बिल्कुट बरामद कर लिया गया है. पीड़ित लाल बंगला के कालीबाड़ी निवासी विपिन सिंह के अनुसार उनकी चौक सराफा में विपिन ज्वैलर्स के नाम से दुकान है. वह टंचिंग और रिफाइनरिंग का काम करते हैं, जिसके चलते छोटे दुकानदार उनसे काम करवाते हैं.
पुलिस ने आरोपी महिला को सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया
पीड़ित विनीत सिंह ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि पत्नी के गर्भवती होने के चलते उन्होंने घर के कामकाज के लिए चंद्रनगर निवासी मानसी विश्वकर्मा को काम पर रखा था. वह सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक घर संभालती थी. 2 जून को उन्होंने रिफाइनरिंग का काम करवाने के बाद 75 लाख की कीमत का एक सोने का बिस्कुट अपनी अलमारी में रख दिया था. फिर वो पत्नी को लेकर डॉक्टर के पास चले गए. रात करीब 11 बजे जब घर लौटकर अलमारी खोलकर देखा, तो बिस्कुट गायब मिला था. इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी.