Home Breaking News सरेराह ले उड़े थे 50 लाख की गोल्ड जूलरी, 7 गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे सॉल्व किया डकैती का केस
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

सरेराह ले उड़े थे 50 लाख की गोल्ड जूलरी, 7 गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे सॉल्व किया डकैती का केस

Share
Share

नई दिल्ली। चांदनी चौक के ज्वेलर से 50 लाख रुपये का सोना लूटने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ व क्राइम ब्रांच ने अलग-अलग इलाकों से लूट में शामिल सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से 2.6 लाख रुपये, वारदात में इस्तेमाल एक कार, दो मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल और दो पिस्तौल बरामद की गई हैं। फिलहाल लूट के दो मास्टरमाइंड फरार चल रहे हैं। पुलिस उन दोनों की तलाश कर रही हैं।

ये है पूरा मामला

जिला पुलिस उपायुक्त आर सत्यसुंदरम ने बताया कि प्रीत विहार निवासी विकास मेहरा की चांदनी चौक स्थित कूचा महाजनी में ज्वेलरी की दुकान है। कारोबारी गत एक दिसंबर की रात को 900 ग्राम सोना लेकर अपनी कार से अकेले लालकिला के पास से होते हुए अपने घर जा रहा थे। जब उन्होंने गीता कालोनी फ्लाइओवर से यमुना नदी पार की तभी मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें घेर लिया। इसके बाद आरोपितों ने हथियार के बल पर उनकी कार के शीशे तोड़कर सोना लूट लिया और फरार हो गए। सोने की कीमत एक 50 लाख रुपये थी।

Ankita Murder Case में आरोपियों ने नार्को टेस्ट के लिए मांगा 10 दिन का समय

स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर विकास कुमार के नेतृत्व में एसआई प्रशांत, अशोक समेत 19 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई। उधर क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर केके शर्मा के नेतृत्व में भी एक टीम बनाई गई है। टीमों ने वारदात स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले। इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

See also  हाईवे पर टकराए दो ट्रक, बम फटने की आवाज के साथ लगी आग; मचा हड़कंप

एक माह से बदमाश कर रहे थे रेकी

पुलिस को जांच में पता चला कि लूट का मास्टरमाइंड नवीन है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात की। बदमाश पिछले एक महीने से कारोबारी की रेकी कर रहे थे। 24 नवंबर को भी उन्होंने लूट की कोशिश की थी, लेकिन सफल नहीं हो पाए थे। बदमाशों ने एक दिसंबर को चार अलग-अलग टीम बनाकर लूट की वारदात अंजाम दी। लूट के बाद सारा सोना नवीन ने रख लिया। अपने साथियों को आठ लाख रुपये बांट दिए।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...