Home Breaking News कानपुर में बड़ा हादसा टला: रेलवे ट्रैक पर गिरी गोल्फ कार्ट, प्लेटफार्म पर मचा हड़कंप…GRP ने रिक्शे को हटाया
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कानपुर में बड़ा हादसा टला: रेलवे ट्रैक पर गिरी गोल्फ कार्ट, प्लेटफार्म पर मचा हड़कंप…GRP ने रिक्शे को हटाया

Share
Share

उत्तर प्रदेश के कानपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया. स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई गोल्फ कार्ट पटरी पर जा गिरी. गोल्फ कार्ट के गिरते ही प्लेटफार्म पर हड़कंप मच गया. ऐसे में आनन फानन में ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों, कुलियों और अन्य कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह गोल्फ कार्ट को प्लेटफॉर्म पर वापस ले कर आए.

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन देश के सबसे बड़े और व्यस्त स्टेशन में से एक है, इस वजह से इसका नाम भी सेंट्रल दिया गया है. ऐसे में जिस वक्त गोल्फ कार्ट पटरी पर गिरा अगर उस समय कोई ट्रेन आ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. सेंट्रल स्टेशन पर गोल्फ कार्ट की सुविधा काफी समय से चल रही है. यह सुविधा खासकर उन यात्रियों के लिए है जिनके पास सामान ज्यादा है या फिर जो बुजुर्ग है या जिनको चलने में दिक्कत है.

गोल्फ कार्ट की सुविधा है मुफ्त

सेंट्रल में जरूरतमंद यात्रियों के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा को मुफ्त रखा गया है. गोल्फ कार्ट में यात्री बैठ कर आराम से एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म में जा सकते हैं. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब इसमें से एक गोल्फ कार्ट पटरी पर जा गिरी. गोल्फ कार्ट प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर गई थी और वहां से बैक करते समय वह पटरी पर जा गिरी. उस प्लेटफॉर्म पर थोड़ी देर में ट्रेन आने वाली थी. यह देखते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया और लोग गोल्फ कार्ट को पटरी से हटाने में जुट गए.

See also  स्वाति मालीवाल की बढ़ी मुश्किलें,महिला आयोग की नियुक्ति में गड़बड़ी के मामले में कोर्ट ने तय किए आरोप

थोड़ी देर में आने वाली थी ट्रेन

प्लेटफॉर्म में मौजूद यात्रियों, कुलियों और अन्य कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर पटरी पर कूदे और गोल्फ कार्ट को उठाने लगे. भारी भरकम होने की वजह से कई लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गोल्फ कार्ट को वापस पटरी पर ला पाए. स्टेशन पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि लापरवाही की वजह से कई बार ऐसा हो जाता है. इस बार किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडानोएडा

बिना लाइसेंस दुकान या रेस्टोरेंट चलाया तो खैर नहीं! नोएडा प्रशासन का सख्त निर्देश

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में खाद्य पदार्थ के रेस्टोरेंट या...