Home Breaking News चैंपियंस ट्रॉफी में सिलेक्शन के बाद ऋषभ पंत के लिए आई गुड न्यूज, मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी
Breaking Newsखेल

चैंपियंस ट्रॉफी में सिलेक्शन के बाद ऋषभ पंत के लिए आई गुड न्यूज, मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी

Share
Share

IPL 2025 के लिए कई टीम अपने-अपने कप्तान की घोषणा कर चुकी हैं. अब ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी मिलना लगभग तय माना जा रहा है. मेगा ऑक्शन में पंत को लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे वो इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. अब तक केएल राहुल पिछले 3 सीजन से LSG की कमान संभालते नजर आए थे, जो अब दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ गए हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने साल 2022 में अपना IPL डेब्यू किया था, जिसके बाद यह टीम केएल राहुल की कप्तानी में लगातार 2 बार प्लेऑफ में पहुंची थी. मगर आईपीएल 2024 में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद LSG फ्रैंचाइजी ने राहुल को रिलीज कर दिया था. अब ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पंत का कप्तान बनना लगभग तय है और बहुत जल्द इसकी घोषणा भी की जा सकती है. ऋषभ पंत इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे थे, और उनके अंडर दिल्ली पिछले वर्ष छठे स्थान पर रही थी.

अब ऋषभ पंत को कप्तान बनाया जाता है तो वो डेविड मिलर, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडन मार्करम जैसे नामी और धाकड़ खिलाड़ियों को लीड कर रहे होंगे. मेगा ऑक्शन के बाद पूरन, मिचेल मार्श, डेविड मिलर और यहां तक कि मार्करम को भी कप्तानी के एक विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था. आपको याद दिला दें कि लखनऊ टीम ने मेगा नीलामी से पूर्व निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, मयंक यादव और मोहसिन खान को रिटेन करने का निर्णय लिया था. ऋषभ पंत कप्तान बनते हैं तो वो कोच जस्टिन लैंगर के साथ काम कर रहे होंगे, वहीं IPL 2025 के लिए लखनऊ ने जहीर खान को अपना नया मेंटॉर नियुक्त किया था.

See also  Corona का नया स्ट्रेन ऑल जीन आरटी-पीसीआर से पकड़ में आएगा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...