Home Breaking News टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, पाक के खिलाफ मैच से पहले कोविड निगेटिव हुए राहुल द्रविड़
Breaking Newsखेल

टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, पाक के खिलाफ मैच से पहले कोविड निगेटिव हुए राहुल द्रविड़

Share
Share

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला आज शाम 7.30 बजे से होना है और उससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का शनिवार को कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है। राहुल द्रविड़ दुबई में भारतीय टीम के साथ शामिल हो गए हैं और उपलब्ध जानकारी के मुताबिक वो पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय ड्रेसिंग रूम के साथ होंगे। वहीं राहुल द्रविड़ के टीम से जुड़ जाने के बाद टीम के अंतरिम कोच बनाए गए वीवीएस लक्ष्मण जल्दी ही दुबई से रवाना होंगे।

टीम इंडिया के दुबई रवाना होने से दो दिन पहले 21 अगस्त को राहुल द्रविड़ का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था। वह अपने बेंगलुरु स्थित आवास पर होम आइसोलेशन में थे, लेकिन जैसे ही उनके दो आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव आए बीसीसीआइ ने उन्हें शनिवार रात दुबई लाने की व्यवस्था की। वहीं इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक राहुल द्रविड़ आज पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम इंडिया का मार्गदर्शन करने के लिए भारतीय ड्रेसिंग रूम में होंगे। वैसे द्रविड़ की वापसी के बाद लक्ष्मण इस मैच के लिए रुकेंगे या फिर वो वहां से लौट आएंगे ये अभी साफ नहीं है।

आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ को कोविड पॉजिटिव होने के बाद ही एशिया कप 2022 के लिए वीवीएस लक्ष्मण को टीम का अंतरिम कोच बनाया गया था। माना जा रहा था कि द्रविड़ सुपर फोर स्टेज तक टीम के साथ जुड़ेंगे, लेकिन वो पहले ही ठीक हो गए। एशिया कप से पहले, राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज श्रृंखला के बाद दो सप्ताह का ब्रेक लिया था। जिम्बाब्वे दौरे के लिए द्रविड़ के साथ बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे को भी आराम दिया गया था। वहीं वीवीएस लक्ष्मण के साथ ऋषिकेश कानिटकर और साईराज बहुतुले बतौर कोच जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए थे। हालांकि, द्रविड़ के टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद लक्ष्मण सीधे दुबई पहुंचे और टीम इंडिया के अभ्यास की कमान संभाली थी।

See also  सरफराज खान ने स्पिन पर कैसे महारत हासिल की? नेट्स पर रोजाना 500 गेंदें खेली और 1600 किमी की कार यात्रा
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...