Home Breaking News सरकार ने बदले मोबाइल सिमकार्ड से जुड़े दो बड़े नियम, थोक बिक्री पर लगाया प्रतिबंध
Breaking Newsव्यापार

सरकार ने बदले मोबाइल सिमकार्ड से जुड़े दो बड़े नियम, थोक बिक्री पर लगाया प्रतिबंध

Share
Share

मोबाल फोन के सिम कार्ड के जरिए होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सिम कार्ड बेचने वाले डीलरों के लिए पुलिस वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही थोक में सिम कार्ड  कनेक्शन देने के प्रावधान पर भी रोक लगा दी गई है. रेलवे और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस फैसले की जानकारी दी है.

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार ने 52 लाख मोबाइल कनेक्शन को बंद किया है. जबकि 67,000 सिम कार्ड डीलरों को ब्लैकलिस्ट किया गया है. मई 2023 के बाद से सिम कार्ड डीलरों के खिलाफ 300 एफआईआर दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि वॉह्टसएप ने अपनी तरफ से 66,000 अकाउंट्स को ब्लॉक किया है जो धोखाधड़ी में लगे हुए हुए थे. उन्होंने कहा कि सिम कार्ड डीलरों के लिए पुलिस वेरिफिकेशन को जरुरी कर दिया गया है और जो डीलर इसका उल्लंघन करते हुए पाये गए उनपर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

Aaj Ka Panchang 18 August: शुक्रवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सिम कार्ड डीलरों का  सत्यापन दूरसंचार कंपनियां करेंगी. वे डीलर नियुक्त करने से पहले सत्यापन के लिए प्रत्येक आवेदनकर्ता और कारोबार से जुड़े उसके दस्तावेजों का विवरण जुटाएंगी. उन्होंने बताया कि देश में 10 लाख सिम कार्ड डीलर हैं और उन्हें अपना पुलिस वेरिफिकशन कराने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा.  अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बल्क कनेक्शन की सर्विस को बंद कर दिया गया है. इसकी जगह अब बिजनेस कनेक्शन के नए प्रॉविजन को लागू किया गया है. सिम डीलरों के केवाईसी के साथ सिम लेने वाले व्यक्ति का भी केवाईसी किया जाएगा.

See also  होशियारपुर गाँव में बनी तीन मंज़िला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दो दर्जन गाड़ियां आग बुझने में जुटी।

दरअसल देश में सायबर फ्रॉड करने वाले फ्रॉड को अंजाम देने के बाद फौरन सिम कार्ड बदल देते हैं. कुछ समय पहले ओडिशा में 16000 प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड जब्त किए गए थे. ये सिम कार्ड ऐसे लोगों के नाम पर लिए गए जिसे इसकी जानकारी ही नहीं थी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...