Home Breaking News सहारा के निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए सरकार ने बताया ये प्लान, राज्यसभा में कही यह बात
Breaking Newsव्यापार

सहारा के निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए सरकार ने बताया ये प्लान, राज्यसभा में कही यह बात

Share
Share

सहारा समूह में करोड़ों निवेशकों के पैसे अटके हुए हैं. सहारा रिफंड पोर्टल की शुरुआत के बाद भी कई निवेशकों को उनके पैसे नहीं मिल पा रहे हैं. इस बीच सरकार ने सभी परेशान निवेशकों को बुधवार को बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार ने सहारा के सभी निवेशकों को एक बार फिर से भरोसा दिलाया है कि उनकी एक-एक पाई लौटाई जाएगी.

निवेशकों ने किए इतने रिफंड के दावे

सहकारी राज्य मंत्री बीएल वर्मा बुधवार को इस संबंध में राज्य सभा में एक सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने अपने जवाब में बताया कि सहारा की सहकारी समितियों से रिफंड के लिए करीब 3 करोड़ निवेशकों ने दावा किया है. वे सहारा की सहकारी समितियों से 80 हजार करोड़ रुपये के रिफंड की मांग कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि सहारा में अटके सभी निवेशकों को एक-एक पैसे का रिफंड मिलेगा.

सुप्रीम कोर्ट से और फंड की मांग

मंत्री ने बताया कि सरकार सभी निवेशकों के अटके पैसे का रिफंड सुनिश्चित करने के लिए एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट जाएगी. सुप्रीम कोर्ट से सरकार मांग करेगी कि उसे सहारा समूह से और फंड मिले, ताकि 3 करोड़ निवेशकों को उनका रिफंड मिल सके. उन्होंने कहा कि सरकार ने सहारा की समितियों के निवेशकों का रिफंड सुनिश्चित करने के लिए एक पोर्टल की शुरुआत की है, जहां निवेशक अपने अटके पैसे को वापस पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

रिफंड के लिए मिला इतना फंड

सहकारी राज्य मंत्री के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सहारा रिफंड पोर्टल पर अब तक 80 हजार करोड़ रुपये के रिफंड के लिए 3 करोड़ निवेशकों ने आवेदन रजिस्टर कराया है. हमने 45 दिनों में उन्हें पैसे रिफंड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हमें 5 हजार करोड़ रुपये मिले हैं. हम सहारा समूह से और फंड पाने के लिए फिर से सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, ताकि सभी निवेशकों को उनका रिफंड मिल सके. सहारा समूह के निवेशकों का एक-एक पैसा लौटाया जाएगा.

See also  ससुर ने किया बहु से बलात्कार करने का प्रयास, केस दर्ज

छोटे निवेशकों को तरजीह

मंत्री ने ऊपरी सदन को ये भी बताया कि अब तक कई निवेशकों को उनका रिफंड मिल भी चुका है. उन्होंने कहा कि जो भी निवेशक सहारा रिफंड पोर्टल के जरिए प्रक्रिया के तहत आवेदन करेंगे, उन्हें उनका पैसा जरूर मिलेगा. मंत्री ने बताया कि अभी शुरुआत में छोटे निवेशकों को रिफंड मिल रहा है. रिफंड की शुरुआत 10-10 हजार रुपये के साथ की गई है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...