नई दिल्ली। खुला बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत केंद्र सरकार ने मंगलवार को 20 लाख टन गेहूं और बेचने की घोषणा की। गेहूं और आटे के बढ़ते मूल्य पर अंकुश के लिए खुले बाजार में यह बिक्री की जा रही है। साथ ही आटा मिलों से थोक मूल्य में कटौती करने के लिए कहा है। इससे पहले 25 जनवरी को केंद्र ने खुले बाजार में 30 लाख टन गेहूं बेचने की घोषणा की थी।
50 लाख टन गेहूं खुले बाजार में बेचने का फैसला
एक बयान के अनुसार, इस अतिरिक्त गेहूं की बिक्री एफसीआइ के माध्यम से ई-नीलामी के जरिये आटा मिलों, निजी व्यापारियों, थोक खरीदारों और आटे से जुड़े उत्पाद बनाने वालों को की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, खुले बाजार में अतिरिक्त गेहूं की बिक्री का फैसला मंत्रीसमूह ने लिया था। बयान के अनुसार, अब तक कुल 50 लाख टन गेहूं खुले बाजार में बेचने का फैसला किया गया है। आरक्षित मूल्य में कटौती और अतिरिक्त गेहूं की बिक्री से गेहूं और आटे के बाजार मूल्य में कमी लाने में मदद मिलेगी।
Aaj Ka Panchang 22 February 2023: पंचक पूरे दिन रहेगा, देखें शुभ मुहूर्त कब से कब तक
सात करोड़ मीट्रिक टन धान की खरीदारी
चालू खरीफ सीजन में अब तक सात करोड़ मीट्रिक टन धान की सरकारी खरीद हो चुकी है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि धान खरीद के लिए 20 फरवरी तक किसानों को 1,45,845 करोड़ रुपये का न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान किया जा चुका है। यह राशि 96 लाख से ज्यादा किसानों को दी गई है।