नोएडा। नोएडा में एक पर एक शराब की बोतल फ्री होने की सेल लगने पर खरीदने वालों में उत्सुकता रही। पहले खरीदने को लेकर मारा-मारी मची रही। नोएडा सेक्टर 18 के एक शराब की दुकान का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ।
31 मार्च से पहले स्टाक खत्म करने को लेकर ऑफर निकालने के कारण माहौला बना। उधर, आबकारी विभाग ने मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। 19 सेकेंड के वीडियो में ठेके के बाहर लाइन लगी हुई दिखाई दे रही है।
कई लोग बोतल तो कई लोग सिर पर पेटी ले जाते दिखे
ठेके की खिड़की के बाहर लोग हाथों में पैसे लेकर शराब का बोतल का ऑर्डर देता दिखा तो कोई पूरी की पेटी खरीदने को लेकर जोर आजमाइश करता दिखा। कई लोग बोतल तो कई पेटी की पेटी ही सिर पर रखकर जाते दिखे।
वीडियो के बैकग्राउंड में कल से कोरोना लॉकडाउन लग रहा है आज ही खरीद लो, एक पर एक फ्री आफर जैसी आवाज भी आती हुई दिखाई दी।
31 मार्च तक खत्म करना होता है स्टॉक
जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सेक्टर 18 के ठेके पर शराब खरीदने वालों की भीड़़ का मामला संज्ञान में है। आबकारी निरीक्षक से जांच कराई जा रही है। विभाग की ओर से इस तरह के कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।
उधर, ऑफर को लेकर आबकारी अधिकारी का कहना है कि चूंकि 31 मार्च तक सभी को स्टाक खत्म करना होता है। इसलिए ठेके वालों की ओर से ऑफर निकाल दिए जाते हैं। 31 मार्च के बाद बचे हुए माल को विभाग की ओर से जब्त कर लिया जाता है।
बता दें New Excise Policy को लेकर यूपी में बीते शुक्रवार को शराब के शौकीनों के लिए गुड न्यूज रही। पुरानी दुकानों का स्टॉक खत्म करने के लिए अंग्रेजी शराब आधे दाम पर बेची जा रही है। यह जानते ही लोगों की भीड़ आसपास के दुकानों पर उमड़ पड़ी और उन्होंने जमकर खरीदारी की। कुछ लोगों ने तो घर के लिए शराब की पेटियां तक खरीद लीं। नई आबकारी नीति के तहत 1 अप्रैल से ई-लॉटरी के जरिए आवंटित दुकानें खुल जाएंगी।