Home Breaking News ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ड्रॉ निकाला, 77 लोगों की किस्मत खुली, बने फ्लैट व भवनों के मालिक
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा प्राधिकरणप्राधिकरण

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ड्रॉ निकाला, 77 लोगों की किस्मत खुली, बने फ्लैट व भवनों के मालिक

Share
Share

ग्रेटर नोएडा में फ्लैट और सिंगल स्टोरी भवनों के लिए आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा ड्रॉ निकाला गया। आज ड्रॉ के दौरान एकल भवनों का ड्रॉ हुआ जिसमें 77 लोगों की किस्मत दीपावली से पहले खुल गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभागार में आज सिंगल स्टोरी भवनों के ड्रॉ का आयोजन किया गया।

आवेदकों के नामों की पर्ची स्कूली बच्चों द्वारा निकलवाई गई साथ ही ड्रॉ की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गयी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि ड्रॉ में शामिल होने वाले आवेदक पंजीकरण रसीद और अपना फोटोयुक्त पहचान-पत्र लेकर प्राधिकरण कार्यालय के सभागार में पहुंचे। पूरी पारदर्शिता के साथ आज एकल भवनों का ड्रॉ निकाला गया।

उन्होंने बताया कि 120 वर्ग मीटर आकार के 77 सिंगल स्टोरी भवनों, बहुमंजिला स्टोरी के 1306 फ्लैटों और 189 बिल्डअप फ्लैटों की स्कीम बीते 10 जुलाई को लांच की गयी थी। 17 जुलाई से 31 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे। इस योजना के लिए ढाई हजार से अधिक आवेदक आए थे जिनकी स्क्रूटनी के बाद आज ड्रॉ निकाला गया। ड्रॉ के दौरान नोएडा शहर की आवाज करूणेश शर्मा ने बुलंद आवाज में सभी के नाम सभागार में बोले।

ड्रॉ के दौरान आवेदक भगवान सिंह, परी गुप्ता, मानव गुप्ता, नितेश कुमार सिंह, हदयनाथ त्रिपाठी, राहुल कुमार शर्मा, शशि आहुजा, अजय कुमार सारस्वत व अपूर्वा सिंह सहित 77 लोगों के नाम ड्रा में निकले। इनमें से अधिकतर लोगों को ए, बी और सी ब्लॉक में भवन आवंटित किए गए हैं। कल दूसरे दिन भी ड्रॉ किया जाएगा इस दौरान फ्लैटों के आवेदकों के नाम निकाले जांएगे।

See also  दुनिया भर में चला 'अवतार 2' का जादू, जेम्स कैमरून की फिल्म ने दो दिन में किया 1500 करोड़ का कलेक्शन
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...