Home Breaking News ग्रेटर नोएडा बीटा 2 पुलिस के हाथे चढ़े वाहन चोर,तीन वाहन बरामद
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा बीटा 2 पुलिस के हाथे चढ़े वाहन चोर,तीन वाहन बरामद

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने एक शातिर दोपहिया वाहन चोर गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

दरअसल मामला ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना क्षेत्र का है जहां चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक शातिर दुपहिया वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है बताया जा रहा है कि आरोपी शातिर किस्म का चोर है जो की काफी दिनों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी को अल्फा 1 के डोमिनिस गोल चक्कर के पास चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया गया तो आरोपी वाहन को तेज कर भागने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने तीव्रता दिखाते हुए आरोपी को भाग कर पकड़ लिया। इसके बाद पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर जेपी ग्रींस की तरफ सर्विस रोड की झाड़ियां से दो मोटरसाइकिल और बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का वाहन चोर है जो की पहले मोटरसाइकिल की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए रेकी करता था और इसके बाद मौका पाकर मोटरसाइकिलों को चोरी कर लिया करता था। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी भीड़-भाड़ वाले इलाके जैसे बाजार, मॉल, पार्किंग आदि जैसी जगह से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुलदीप गौतम पुत्र विजेंद्र सिंह के रूप में हुई है जो की सूरजपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में रह रहा था । फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट भेज दिया है।

See also  कप्तानी की घोषणा के बाद जसप्रीत बुमराह की पत्नी ने अपनी मां की प्रतिक्रिया का खुलासा किया
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...