Home Breaking News 4 महीने पहले प्रेमी संग फरार हुई युवती की संदिग्ध हालत में मौत
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

4 महीने पहले प्रेमी संग फरार हुई युवती की संदिग्ध हालत में मौत

Share
Share

नोएडा। जेवर कोतवाली क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती की रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस को सूचना दिए बगैर ही स्वजन ने मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया। ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक युवती का पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग था। करीब चार महीने पहले युवती युवक के साथ फरार हो गई थी। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर करीब दो सप्ताह में युवती व उसके प्रेमी को खोज निकाला था।

आरोप में शख्स को जेल भेजा गया था

युवती को पुलिस ने स्वजन को सौंपने के साथ आरोपित प्रेमी को न्यायालय में पेश किया था। जहां से आरोपित को जेल भेज दिया था। रविवार दोपहर को युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस को सूचना दिए बगैर ही मृतका का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।

जेवर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने स्वजन से संपर्क किया। स्वजन ने पुलिस को बताया कि युवती ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। लोकलाज की वजह से पुलिस को सूचना नहीं दी गई और अंतिम संस्कार कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

पिता अलीगढ़ में करते हैं खेत

मृतका के पिता अलीगढ़ जिला में पेशगी पर जमीन लेकर खेती करते हैं। महीने में एक दो बार ही घर आते हैं। रविवार को वह अलीगढ़ में ही थे उन्हें फोन से घटना की जानकारी दी गई, लेकिन वह शाम तक भी घर नहीं पहुंचे। घटना के वक्त युवती की मां भी घर में मौजूद नहीं थी। युवती के भाई पर शक की सुई मंडरा रही है। युवती की मौत के बाद उसके दादा भी अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए। पड़ोसियों की मदद से भाई ने ही आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया । चार दिन पहले युवती के प्रेमी के जेल से छूटकर वापस आ जाने की भी लोगों में चर्चा है।

मामला संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा हुआ है तो जांच कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसमें जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे। – अशोक कुमार शर्मा, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा

See also  खेलते खेलते गायब हुआ बच्चा, तालाब में मिला शव
Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...