Home Breaking News ग्रेटर नोएडा : कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग से मचा हड़कंप, दमकल की 30 गाड़ियों मौके पर
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा : कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग से मचा हड़कंप, दमकल की 30 गाड़ियों मौके पर

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव के पास कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में भीषण रूप ले लिया। लोगों ने फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस को सूचना दी। आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आग इतनी भीषण थी कि उसने पास की एक फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया।

हालांकि दमकल की गाड़ी के पहुंचने तक कर्मचारियों ने फैक्ट्री में लगे अग्निशमन उपकरणों से आग पर काबू पाया, लेकिन कूलर फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

ईकोटेक 3 क्षेत्र के हबीबपुर गांव में स्थित प्लास्टिक कूलर बनाने वाली ओसियन मोल्ड प्लास्ट कंपनी में दोपहर करीब डेढ़ बजे आग लग गई। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। आग भीषण होने के कारण आसपास की कंपनियों में भी फैल गई है।

मौके पर डीसीपी सेंट्रल समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कोई व्यक्ति फंसा नहीं है और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

आग की चपेट में आ गई पूरी कंपनी

ग्रामीणों ने बताया कि हबीबपुर-सुथ्याना रोड पर कूलर बनाने की फैक्ट्री बनी हुई है। जो दादरी निवासी अजय कुमार गर्ग की कंपनी है। सोमवार दोपहर को अचानक कंपनी के पिछले हिस्से में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया।

See also  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वार पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गई अपराध गोष्ठी

सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, एसीपी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। दमकल टीम ने आसपास की कंपनियों की गाड़ियों को भी मौके पर बुला लिया। टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने आसपास की दो कंपनियों को भी अपनी चपेट में ले लिया था।

वहीं, आसपास की कंपनियों के मालिक मजदूरों के साथ सामान को बाहर निकालने में जुटे थे। दमकल विभाग भी आसपास की कंपनियों को बचाने में जुटा था। खबर लिखे जाने तक दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही थीं। वहीं आग ने तीन कंपनियों को अपनी चपेट में ले लिया था।

Share

Latest Posts

Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में 11 करोड़ की अफगान हेरोइन और कोकीन के साथ अफ्रीकी नागरिकों समेत 5 लोग अरेस्‍ट

ग्रेटर नोएडा: दिल्ली के छतरपुर इलाके से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सोमवार...