Home Breaking News ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशो की मुठभेड़ 1 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर 29 लाख रुपये फिरौती के बरामद एक दरोगा घायल ।
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशो की मुठभेड़ 1 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर 29 लाख रुपये फिरौती के बरामद एक दरोगा घायल ।

Share
Share

ग्रेटर नोएडा के थाना beta-2 क्षेत्र के चुहरपुर अंडरपस के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ घायल बदमाश को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहा इलाज के द्वारान बदमाश की हुई मौत। इन बदमाशों ने 7 साल के बच्चे का अपहरण किया था जिसके बाद उनके घर वालों से 30 लाख की फिरौती मांगी गई थी इसके बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस में इन बदमाशों को पकड़ने के लिए और बच्चे को सकुशल बरामद करने के लिए 4 पुलिस की टीम बनाई गई। जिसके बाद आज सुबह थाना ईकोटेक वन पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा और दो बदमाश फरार होने में कामयाब रहे जिसके लिए पुलिस लगातार कांबिंग कर रही थी और जगह जगह वेरीगेटेड लगाकर चेकिंग कर रही थी इस दौरान फरार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी जिसमे मुख्य बदमाश शिवम पुलिस की गोली से ढेर हो गया मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने शिवम को ढेर कर दिया शिवम का साथी बदमाश भागने में कामयाब रहा इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस को 29 लाख रुपये कैश बरामद किया है साथ ही एक पिस्टल और बाइक बरामद किया है।

ग्रेटर नोएडा थाना beta-2 पुलिस और बदमाशों के बीच में छात्र का अपहरण कर 30 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाशों का एक साथी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, बदमाश के कब्जे से 29 लाख बरामद। मिर्तक बदमाश का नाम शिवम पाल है जनपद बदायू का रहने वाला था । पुलिस शिवम के खिलाफ संगीन मामले दर्ज है पुलिस अन्य जनपदों से इसके अपराधिक इतिहास का पता लगा रही है इस मुठभेड़ के दौरान बदमाश की गोली से उपनिरीक्षक वरुण पँवार हुए घायल हुए और बीटा-2 थाना प्रभारी अनिल राजपूत की बुलेट प्रूफ जैकेट में भी लगी गोली ।
घायल उपनिरीक्षक वरुण पँवार को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है फिलहाल खतरे से बाहर हैं।

See also  नोएडा के बहलोलपुर की झुग्गियों में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुई कई झुग्गियां
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...