ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस लखनावली रोड पुस्ता के पास चेकिंग कर रही थी। तभी सामने से एक मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए।
वहीं, संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति डीआईजी फार्म की तरफ तेजी से भागने लगे। पुलिस ने शक होने पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों का पीछा किया गया। वहीं, अपने आप को घिरता देख बाइक पर पीछे बैठे दो बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।
बदमाशों की हुई पहचान
पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश की पहचान गगन उर्फ जीनू उर्फ शिवम निवासी गांव मितई थाना चंदपा जिला हाथरस हाल पता मोलरबन्द एक्सटेंशन बदरपुर थाना बदरपुर बॉर्डर दिल्ली के रूप में हुई है। अन्य दो बदमाश कॉम्बिग के दौरान गिरफ्तार किए गए है, जिनकी पहचान आरोपी मनी निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना अकसौली जिला हाथरस हाल पता डीवीएम स्कूल वाली गली पुस्ता रोड ग्राम कुलेसरा थाना इकोटेक 3, गौतम बुद्धनगर व सुहेल उर्फ गोलू पुत्र सलीम निवासी ग्राम चमरउआ थाना कोतवाली जिला सम्भल हाल पता बारात घर के पास पुस्ता रोड ग्राम कुलेसरा थाना इकोटेक 3, गौतम बुद्ध नगर के रूप में हुई है।
चोरी का सामान बरामद
आरोपी के कब्जे से घर से चोरी किए सामान, ज्वैलरी, आरोपी गगन के कब्जे से 18000 रुपये नकद, 01 अंगूठी, बिछुए व पाजेब और आरोपी मनी के कब्जे से 15500 रुपये नकद, अंगूठी सफेद धातु, पाजेब व बिछुए बरामद हुए।
वहीं, आरोपी सुहेल उर्फ गोलू के कब्जे से 11 हजार रुपये नकद, अंगूठी, बिछुए व पाजेब (कुल 44500 रुपये) और एक पेशन प्रो साइकिल (घटना में प्रयुक्त) एवं दो तमंचे, कारतूस व एक चाकू और एक लोहा काटने की आरी, एक हथौड़ा, एक लोहे के सरिया का टुकड़ा व एक पन्ना बरामद किए गए हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।