Home Breaking News Greater Noida: छुट्टी के दिन खोला स्कूल, बच्चों से भरी बस पलटी; कई घायल
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

Greater Noida: छुट्टी के दिन खोला स्कूल, बच्चों से भरी बस पलटी; कई घायल

Share
Greater Noida
Share

ग्रेटर नोएडा। Uttar Pradesh के Greater Noida में रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के फलेंदा गांव के समीप निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान बस में सवार छात्र-छात्राओं में चीख-पुकार मच गई।

बताया गया कि इस हादसे में दर्जनों बच्चे घायल हो गए हैं। ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया। सभी घायल बच्चों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

सभी बच्चों को मामूली चोट आई

Greater Noida Police के अनुसार, सभी बच्चों के मामूली चोट आई है। पुलिस ने हादसे को लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर हादसा कैसा हुआ।

स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर जा रहे थे बच्चे

जानकारी के अनुसार, बस रबूपुरा क्षेत्र स्थित लक्ष्मी पब्लिक स्कूल की है। छुट्टी होने के बाद बच्चे स्कूल बस में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। फलेंदा गांव के समीप सामने से स्विफ्ट डिजाइर गाड़ी आ गई। उसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

बस में सवार थे 25 बच्चे

हादसे के दौरान बस में 25 बच्चे सवार थे। जिन्हें हल्की-फुल्की चोट आई है। बस पलटने की सूचना पर कई अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है।

ग्रामीणों ने शीशे तोड़कर निकाला बाहर

बस पलटने के बाद ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर छात्रों को बाहर निकाला। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि कार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है।

See also  घरवाली को जब पता चला बाहरवाली का चक्कर तो पति ने जिंदा जला दिया
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...