ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित गौर सिटी सोसायटी के समीप फर्नीचर की दुकान में आग लग गई। जिस समय आग लगी कामगार दुकान में काम कर रहे थे। कामगारों ने भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी है। आग पर अभी काबू नहीं पाया जा सका है।
आग के कारण पीड़ित दुकान मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है। गौर सिटी 16 एवेन्यू सोसायटी के समीप मार्केट में फर्नीचर की दुकान है। जिसमें 12 बजे के करीब अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि थोड़ी ही देर में उसने दुकान में रखा फर्नीचर को भी अपने आगोश में ले लिया।
भागकर दुकान से निकले लोग
जब तक कामगार कुछ समझ पाते तब तक आग तेजी से फैल गई। आग को विकराल होता देखकर कामगार भागकर दुकान से बाहर निकले। इसके बाद सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी है।
कैसे लगी आग?
गौर सिटी गुरुद्वारा के पास फर्नीचर की दुकान में बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। इसमें बड़ी लापरवाही सामने आई है। हाईटेंशन लाइन के खंभे के नीचे अवैध रूप से दुकान चल रही थी।
फर्नीचर की दुकान में लगी आग ने पास की शराब की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया और लाखों की शराब जल गई। बगल के रेस्टोरेंट में आग से बचाव के लिए लोग आनन-फानन में गैस सिलेंडर लेकर बाहर भागे।