Home Breaking News ग्रेटर नोएडा को मिलेगी पहले डाटा सेंटर की सौगात, 31 अक्टूबर को सीएम योगी करेंगे उद्घाटन
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा को मिलेगी पहले डाटा सेंटर की सौगात, 31 अक्टूबर को सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 31 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा आएंगे। वह यहां डाटा सेंटर, गंगा जल परियोजना समेत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कुछ अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। एक नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले इंडिया वाटर वीक का उद्घाटन करने आएंगी। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में उनका दो दिन का कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा में रहने की संभावना है। राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के ग्रेटर नोएडा आगमन को लेकर पुलिस व प्रशासन तैयारियों में जुटा है। सड़कों, चौराहों पर चाक-चौबंद बढ़ा दी गई है।

ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क पांच में हीरानंदानी ग्रुप की ओर से अत्याधुनिक डाटा सेंटर डी 1 बनाया गया है। पांच हजार करोड़ रुपए की लागत से बने इस डाटा सेंटर का लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे। इस सेंटर का निर्माण तीन लाख वर्ग फीट क्षेत्रफल में किया गया है। सेंटर में 28.8 मेगा वाट आइटी पावर की सुविधा के साथ ही 250 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री नोएडा प्राधिकरण की गंगा जल परियोजना का भी लोकार्पण कर सकते हैं। पिछले 17 साल से क्षेत्र के लोगों को गंगाजल का इंतजार है।

See also  नोएडा में एरिकसन कंपनी के इंजीनियर को लूटने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...