Home Breaking News UP: दूल्हे ने दहेज के 51 लाख रुपये ठुकराए, एक रुपये और नारियल लेकर की शादी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

UP: दूल्हे ने दहेज के 51 लाख रुपये ठुकराए, एक रुपये और नारियल लेकर की शादी

Share
Share

सहारनपुर। दहेज लोभियों को संदेश देते हुए एमबीए पास युवक ने दहेज के 51 लाख रुपये ठुकराते हुए सिर्फ एक रुपये में शादी की रस्म पूरी की। उसने ससुराल पक्ष से कहा कि सबसे बड़ा धन बेटी का ही है जो अपना घर छोड़कर अगले घर की बहू बनती है। राजपूत समाज में हुई इस शादी ने समाज के लिए एक अनूठा उदाहरण पेश किया है।

शुक्रवार रात महावीर पुंडीर के पौत्र अभय प्रताप हरियाणा के करनाल बरात लेकर पहुंचे थे। जहां उनका विवाह अशोक राणा की पुत्री गौरा राणा के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। हिंदू रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुईं।

विवाह में टीके में दुल्हन पक्ष की ओर से 51 लाख रुपये दिए गए। जिसे दूल्हे अभय प्रताप तथा उनके स्वजन ने दहेज को एक सामाजिक बुराई बताते हुए बड़ी ही विनम्रता के साथ दुल्हन पक्ष को वापस लौटा दिया। साथ ही दहेज में मात्र नारियल और एक रुपया लेकर समाज के समक्ष एक अनूठी मिसाल पेश की। दूल्हे अभय प्रताप ने बिना दहेज की शादी कर स्वजन सहित गांव का नाम रोशन करने का कार्य किया है वहीं दहेज लोभियों को एक पाठ पढ़ाने का भी काम किया है।

दहेज प्रथा पर किया प्रहार

दूल्हे अभय प्रताप का कहना है कि समाज में फैली इस कुरीति को दूर करने के लिए युवाओं को स्वयं ही आगे आना होगा। सादगी से संपन्न हुए इस विवाह समारोह में नवदंपती को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे अतिथियों ने दूल्हे की भूरी-भूरी प्रशंसा की। दूल्हे के इस फैसले की क्षेत्र में जमकर तारीफ हो रही है।

See also  वनप्लस श्याओमी को टक्कर देने के लिए लॉन्च कर सकता है फिटनेस बैंड

दूल्हे का परिवार है संपन्न

अनिल पुंडीर के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा अभय रियल स्टेट का काम करते हैं। अभय ने एमबीए किया है और पिता के काम में हाथ बंटाता है। अनिल का ननौता क्षेत्र में ईंट भट्ठा है और एचपी गैस की एजेंसी भी है। छोटा बेटा उदय प्रताप अमेरिका में बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है।

वहीं महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए समझाया गया। महिला सशक्तिकरण अभियान मिशन शक्ति फेज पांच एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनकी सुरक्षा को लेकर चलाई जा रही योजनाओं कार्यक्रमों के बारे में खेतों में काम करने वाली महिलाओं को विस्तार से जानकारी देते जागरूक किया।

महिलाओं को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि महिला सशक्तिकरण जागरूकता को लेकर लगातार चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत उनके द्वारा गठित एंटी रोमियो टीम ने ग्राम धौलापड़ा में खेत में काम करने वाली महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं विधवा पेंशन, सुमंगला योजना बाल कल्याण योजनाओं, बाल मजदूरी न कराने, गुड टच और बेड टच आदि के बारे में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1930 साइबर अपराध, 108 एंबुलेंस सेवा, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा आदि की जानकारी देते जागरूक किया।

इस मौके पर गठित टीम में शामिल एसआई अक्षिता सिंह, मनोरमा चौधरी, कांस्टेबल सरिता चौधरी, निशा, मोनू तोमर ने महिलाओं से प्रश्नोत्तर करते उनकी समस्याएं पूछी गई व पंफलेट भी वितरित किए गए।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...