Home Breaking News GRP सिपाही ने यात्री को मारी गोली, ट्रेन से नीचे फेंका, सीने में मिले ब्लेड के 20 निशान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

GRP सिपाही ने यात्री को मारी गोली, ट्रेन से नीचे फेंका, सीने में मिले ब्लेड के 20 निशान

Share
Share

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां ट्रेन में जीआरपी (GRP) के सिपाही ने एक शख्स को गोली मार दी। इतना ही नहीं उसे ट्रेन से फेंक दिया।

इस खूनी खेल को देख मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। अस्पताल में शख्स को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सिपाही ने भी अपने बचाव में कुछ बातें कही हैं।

ट्रेन से अपने घर जा रहा था शख्स

मामला लखीमपुर खीरी जिले के चितिहा गांव का है। मुन्नालाल तिवारी ट्रेन से अपने घर जा रहे थे। बताया गया है कि वह बहराइच जाने वाली ट्रेन में सवार थे। तभी तिकुनिया थाना क्षेत्र में जीआरपी सिपाही अमित सिंह ट्रेन में चढ़ा। यहां किसी बात को लेकर सिपाही अमित और मुन्नालाल की बहस हो गई। देखते ही देखते मामला बढ़ गया। आरोप है कि सिपाही ने मुन्नालाल को गोली मार दी। गोली उनके पैर में लगी। इसके बाद उन्हें ट्रेन से फेंक दिया।

आजम-अब्दुल्ला और तजीन को कोर्ट का एक और झटका, 10 हजार का लगाया हर्जाना

लोगों ने पुलिस को दी सूचना

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुन्नालाल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मुन्नालाल के परिवार वाले भी अस्पताल में पहुंच गए। मुन्नालाल की मौत के बाद कोहराम मच गया। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि सिपाही ने उसके भाई की गोली मारकर हत्या की है।

See also  मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल और गाजीपुर DM के बीच जोरदार बहस, जानिए वजह

सरकारी पिस्टल से मारी गोली

वहीं पुलिस ने घटना के बाद जीआरपी सिपाही को हिरासत में ले लिया है। सिपाही ने भी अपने बचाव में पुलिस को बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिपाही ने अपनी सरकारी पिस्टल से गोली मारी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही बरेली में एक टीटीई ने सेना के जवान को ट्रेन से फेंक दिया। जवान का एक पैर काटना पड़ा था। इसके बाद अभी हाल ही में एक मोबाइल चोरी के शक में एक युवक को पिटाई के बाद ट्रेन से फेंक दिया था। उसकी मौत हो गई थी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...