नोएडा। नोएडा फेज-3 कोतवाली क्षेत्र में तैनात एक गार्ड को पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि नोकझोंक के बाद साथियों को बुलाकर महिला ने गार्ड की पिटाई कराई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
वीडियो गुरुवार देर रात सेक्टर-70 स्थित आशियाना होम्स सोसायटी का है। आरोप है कि सोसायटी में एक महिला से कार पार्किंग को लेकर गार्ड की नोकझोंक हुई गई, जिसके बाद महिला चली गई, लेकिन बाद में उसी ने बाहर से अपने साथियों को बुलाकर गार्ड की पिटाई करवा दी।
यहां देखें वीडियो
पार्किंग में नोकझोंक के बाद महिला ने साथियों को बुलाकर कराई गार्ड की पिटाई। pic.twitter.com/ujOAPKAv46
— Nitin Yadav (@nitinyadav9258) May 19, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गार्ड सोफे पर लेटा हुआ है। उसके पास दो लोग आते है और मारपीट करने लगते है। करीब 50 सेकेंड तक गार्ड के साथ दोनों लोग मारपीट करते हैं। मामला यहीं शांत नहीं होता है। इस दौरान तीसरा व्यक्ति वहां आता है, लेकिन वो कुछ करता नहीं है। मारपीट करने के बाद दोनों आरोपित आराम से बाहर चले जाते है। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
SEBI ने भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी को भेजा ₹5.35 करोड़ का नोटिस, कहा- 15 दिन के अंदर करें पेमेंट
गार्ड से मारपीट की एक वीडिया सामने आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है। पुलिस का कहना है कि गार्ड की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है।