Home Breaking News गुजरात ने क्वालिफायर-2 में मुंबई को 62 रन से हराया, लगातार दूसरी बार फाइनल में बनाई जगह
Breaking Newsखेल

गुजरात ने क्वालिफायर-2 में मुंबई को 62 रन से हराया, लगातार दूसरी बार फाइनल में बनाई जगह

Share
Share

नई दिल्ली। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में दिन में बादल बरसे तो शाम को प्रचंड फार्म में चल रहे शुभमन गिल मुंबई के गेंदबाजों पर। क्वालीफायर-2 में शुभमन ने महज 60 गेंदों में 129 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत गुजरात टाइटन्स ने मुंबई को 62 रन से हराया। इस जीत के साथ ही गुजरात रविवार को अहमदाबाद में ही चेन्नई के साथ फाइनल खेलेंगे।

टॉस हारकर गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 233 रन का विशाल स्कोर बनाया। शुभमन गिल और साहा ने तेज बल्लेबाजी करते हुए पहले पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 50 रन जोड़े। शुभमन गिल ने 49 गेंद पर अपना आईपीएल का तीसरा शतक पूरा किया। गिल ने अपनी के दौरान 7 चौके और 10 छक्के लगाए। साईं सुदर्शन ने 43 रन का पारी खेली। हार्दिक ने तेज 28 रन बनाए।

मुंबई की खराब शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत खराब रही। रोहित शर्मा 8 रन तो नेहाल वढेरा 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चोट की वजह से ईशान किशन की जगह विष्णु विनोद बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर सके। पांच रन बनाकर मोहित शर्मा का शिकार बने। हालांकि, सूर्या और तिलक ने मुंबई के लिए लड़ाई लड़ी।

शनिवार के दिन पंचांग अनुसार जानें शुभ-मुहूर्त और राहुकाल का सही समय

तिलक और सूर्या ने लड़ी लड़ाई

तेज खेलते हुए तिलक ने 14 गेंद पर 43 रन की पारी खेली। वहीं, सूर्या ने 38 गेंद पर 61 रन बनाए। तिलक और सूर्या के आउट होते ही मैच मुंबई की पकड़ से बहुत दूर निकल गया। कैमरून ग्रीन ने 30 बनाए। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। मुंबई 18.3 ओवर में 171 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मोहित शर्मा ने 10 रन देकर पांच विकेट चकाए। शमी और राशिद को दो-दो विकेट मिले। एक विकेट जोशुआ लिटिल को मिला।

See also  अहमदाबाद ने कोचिंग स्टाफ में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला खिलाड़ी को दी जगह, तुषार अरोठे को मिली बड़ी जिम्मेदारी

गिल को मिले तीन जीवनदान

आईपीएल में दो मैचों में लगातार 2 शतक लगाने वाले गिल को मुंबई ने तीन बार जीवनदान दिया। सबसे पहले पावरप्ले के अंतिम ओवर में क्रिस जोर्डन की गेंद पर टिम डेविड ने उनका कैच टपका दिया। तब गिल 31 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसके बाद आठवें ओवर में पीयूष चावला ने गिल को अपनी फिरकी में फंसाया, लेकिन ईशान किशन ने स्टंप करने का मौका गंवा दिया। इसके बाद अगली ही गेंद को गिल ने मिडविकेट पर मारा, लेकिन तिलक वर्मा गेंद को सही ढंग से समझ नहीं पाए और उनके हाथों से कैच छूट गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...