Home Breaking News रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन से दी मात
Breaking Newsखेल

रोमांचक मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन से दी मात

Share
Share

नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग में गुरुवार को गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में 11 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद बरकार रखी है। दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 147 रन बनाए। लौरा वुलफार्ट (57) और एश्ले गार्डनर ने (51 नाबाद) अर्धशतक जमाया। जेस जॉनसन ने दो और कैप ने 1 विकेट लिया।

148 रन के जवाब में दिल्ली की टीम 18.4 ओवर में 136 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। मारियान कैप ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। दिल्ली की शुरुआत खराब रही। ओपनर शेफाली वर्मा 8 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान मैग लेनिंग 18 रन बनाने के बाद स्नेह राणा की गेंद पर LBW हो गईं।

जानिए शुक्रवार का पंचांग, राहुकाल और शुभ-अशुभ समय

दिल्ली के गिरे जल्दी-जल्दी विकेट

एलिस कैप्सी को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। जेमिमा रॉड्रिग्स भी कुछ खास नहीं कर पाईं। वह 1 रन बनाकर किम गार्थ की गेंद पर आउट हुईं। जेस जोनासेन का विकेट हरलीन देओल ने लिया। अरुंधती रेड्डी ने 17 बॉल पर 25 रन बनाकर दिल्ली को काफी देर तक मुकाबले में बनाए रखा। वह गार्थ को अपना विकेट दे बैठीं। दिल्ली का आखिरी विकेट पूनम यादव के रूप में गिरा। गुजरात की तरफ से किम गार्थ, तनुजा कंवर और एश्ले गार्डनर ने 2-2 विकेट लिए।

लौरा और गार्डनर ने गुजरात को संभाला

इससे पहले गुजरात जायंट्स की भी शुरुआत खराब रही। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर मारियन कैप की गेंद को इन फील्ड के ऊपर से मारने की कोशिश में सोफिया डंकली ने जेस जोनासेन को कैच थमा बैठीं। 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जोनासेन की गेंद पर कट शॉट खेलने की कोशिश में हरलीन ने विकेटकीपर को कैच थमा दिया। लौरा वुलफार्ट (57) अरुंधती रेड्डी की गेंद पर बोल्ड हुईं। आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर हेमलता को जोनासेन ने पूनम यादव के हाथों कैच कराया।

See also  बरेली कांवड़ जुलूस में माहौल बिगाड़ने वाला गिरफ्तार, जोगी नवादा बना छावनी, जानें बुलडोजर से क्यों मची खलबली..
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...