Home Breaking News “ऐसा तभी होगा, होगा जब हम…”, गुरु युवराज ने चेले अभिषेक शर्मा को दी यह बड़ी नसीहत
Breaking Newsखेल

“ऐसा तभी होगा, होगा जब हम…”, गुरु युवराज ने चेले अभिषेक शर्मा को दी यह बड़ी नसीहत

Share
Share

लगभग दो महीने बाद पहली बार एक्शन में लौटे भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में तेज शुरुआत की। हालांकि उनकी पारी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी, जहां साथी सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन के साथ गलतफहमी के कारण उन्हें रन आउट होना पड़ा। उन्होंने सात गेंदों पर 16 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा। उनकी इस पारी के बाद अब उनके गुरु युवराज सिंह ने उन्हें नसीहत दी है।

दरअसल टीम इंडिया के जीतने के बाद अभिषेक ने एक फोटो शेयर की थी। इस पर उनके एक फैन ने कहा कि जल्द ही एक बड़ी पारी आने वाली है। इस पर युवराज ने मजे लेते हुए कहा, ‘केवल तभी जब हम अपना दिमाग सही तरीके से लगाएंगे।’ अभिषेक ने इस साल आईपीएल 2024 के शानदार सेशन के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में 47 गेंदों में 100 रन बनाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाका किया था। उन्होंने अपने इस शतक का क्रेडिट युवराज को दिया था।

उन्होंने तब युवराज संग हुई बातचीत को बताया था। उन्होंने कहा था, ‘मैंने उनसे बात की और उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता क्यों लेकिन जब मैं जीरो पर आउट हुआ तो वह बहुत खुश थे। उन्होंने कहा कि यह अच्छी शुरुआत है। मुझे लगता है कि उन्हें मेरे परिवार की तरह मुझ पर भी बहुत गर्व होना चाहिए। मैं उनकी वजह से इस लेवल पर खेल रहा हूं। उन्होंने मुझ पर बहुत मेहनत की है। पिछले दो-तीन सालों से उन्होंने न केवल मेरे क्रिकेट पर बल्कि मैदान के बाहर भी बहुत मेहनत की है।’

See also  दुष्कर्म से बदरंग हुए जीवन में रंग भरने के लिए जनपद गौतम बुद्ध नगर की पुलिस ने एक नई पहल की शुरुआत की है और इसे नाम दिया है पुलिस सखी सेवा

अभिषेक का ऐसा रहा है करियर

24 साल के अभिषेक ने अब तक छह टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने यहां 179.49 के स्ट्राइक रेट और 28 की औसत से 140 रन बनाए हैं। इस युवा बल्लेबाज की चमक आईपीएल में जमकर दिखती है, जहां उन्होंने 63 मैचों में 25.48 की औसत से 1376 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सात फिफ्टी निकली हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...