Home Breaking News पंखे से लटका जिम ट्रेनर, तो बिस्तर पर पड़ी लड़की की लाश; हत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

पंखे से लटका जिम ट्रेनर, तो बिस्तर पर पड़ी लड़की की लाश; हत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस

Share
Share

नई दिल्ली। कीर्ति नगर थाना क्षेत्र में एक कमरे में युवक व युवती का शव मिला है। आशंका है कि युवक ने अपनी महिला मित्र से झगड़े के बाद उनकी हत्या कर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली होगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कीर्तिनगर थाना पुलिस ने देखा कि युवती का शव बिस्तर पर था और युवक पंखे से लटका हुआ था।

दोनों शवों को कब्जे में लेकर इन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच के दौरान पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज व दोनों के मोबाइल नंबर की सीडीआर खंगालकर इस पूरे प्रकरण को समझने में जुुटी है।

जानें पूरा मामला

पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने बताया कि युवक अपने परिवार के साथ आनन्द पर्वत में रहता था और एक जिम ट्रेनर था। जबकि 25 वर्षीय युवती अपने परिवार के साथ वेस्ट पटेल नगर में रहती थी और कनाड़ा में आइबीएम (इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजमेंट) की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब 3.30 बजे पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि एक शख्स ने अपने कमरे में पंखे से लटकर फांसी लगा ली है, वहीं बिस्तर पर युवती का शव था।

लाठीचार्ज के विरोध में आज उत्तराखंड बंद का ऐलान, SSP बोले- अराजक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई

मामले को लेकर क्या बोली पुलिस 

पुलिस सूत्रों का कहना है कि युवती बुधवार शाम को अपने घर से यह कहकर निकली थी कि वह चार घंटे में लौट आएगी। जब वह देर रात नहीं निकली तब स्वजन को संदेह हुआ। इसके बाद स्वजन युवती की तलाश में युवक के कीर्तिनगर स्थित आवास पर पहुंचे। यहां दरवाजा बार बार खटखटाने के बाद जब नहीं खोला गया तब दरवाजा धक्का देकर तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देखने के बाद स्वजन की ओर से पुलिस को मामले से अवगत कराया गया।

See also  मुख्यमंत्री योगी ने अगले 10 वर्षों में शिशु मृत्यु दर को कम करने की योजना बनाई

दोनों की लंबे समय से थी दोस्ती

पुलिस सूत्रों का कहना है कि युवक- युवती में लंबे समय से दोस्ती थी। जब युवती को स्वजन ने पढ़ाई के लिए कनाड़ा भेज दिया, तब युवती ने युवक से बात करना कम कर दिया। समय के साथ दोनों में दूरी आ गई। आशंका है कि युवक इस दूरी से खुश नहीं था। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ होगा। इस दौरान ही युवक ने युवती की हत्या की होगी। हत्या कैसे हुर्ह, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चलेगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...