Home Breaking News बैंक के सर्वर को ही कर लिया हैक, निकाल लिए 17 करोड़ रुपये; नोएडा में 4 गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

बैंक के सर्वर को ही कर लिया हैक, निकाल लिए 17 करोड़ रुपये; नोएडा में 4 गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा। जून 2024 में सेक्टर 62 के नैनीताल बैंक की शाखा का सर्वर हैक कर 16.95 करोड़ की साइबर ठगी करने मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा से नाइजीरियन नागरिक समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया।

ड्रग्स तस्कर भी गिरफ्तार

इनके साथ दो ड्रग्स तस्कर भी गिरफ्तार किए। इनसे 50 हजार रुपये, 15 पासबुक, सात मोबाइल, लैपटाप, दो-दो इंटरनेट माडम व पासपोर्ट, नौ सिम कार्ड, तीन डेबिट कार्ड, डीएल और 20 लाख रुपये कीमत की प्रतिबंधित एमडीएमए 39.58 किलो ग्राम ड्रग्स बरामद हुई। पुलिस गिरोह में शामिल अन्य नाइजीरियन की तलाश में जुटी है।

गाजियाबाद के 6 बैंक खातों में गए 1.5 करोड़ रुपये

साइबर क्राइम थाना पुलिस की नैनीताल बैंक प्रकरण में जांच चल रही है। हाल में पता चला कि ठगी की रकम में से 1.5 करोड़ रुपये गाजियाबाद के छह बैंक खातों में गए हैं। यह बैंक खाते गाजियाबाद डासना रोहन एंक्लेव के मोहम्मद शाहवेज उर्फ सानू ने खुलवाए थे।

हिरासत में लेकर पता चला कि वह ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र के स्टेलर सिग्मा अपार्टमेंट के नाइजीरियन नागरिक उमेअलाकेई एमेका उर्फ एलेक्स के लिए काम कर रहा है। पूरी रकम बैंक खातों से निकालकर एलेक्स को दी थी। इसके एवज में दो प्रतिशत कमीशन चार्ज लिया था।

शावेज से खाते लेकर कर रहा था हैंडल

शावेज के पास से तीन डायरी मिलीं। वह कई नाइजीरियन के संपर्क हैं। उनसे चैट के माध्यम से संपर्क करता था। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर एलेक्स तक पहुंचीं। उसके साथ दिल्ली संगम विहार के दो सगे भाई अमित गुप्ता व दीपक गुप्ता भी पकड़ लिया। दोनों एलेक्स के पास ड्रग्स खरीदने आए थे।

See also  आज पेश होगा 79 हजार करोड़ का बजट, महिलाओं-युवाओं के लिए खुल सकता है पिटारा

पुलिस को पूछताछ में एलेक्स के बारे में पता चला कि वह दस साल से भारत में जगह बदल-बदल कर रह रहा है। उत्तर-पूर्व राज्य की रहने वाली महिला से विवाह कर चुका है। उसके दो बच्चे भी हैं। वह 2023 में दिल्ली में ड्रग्स तस्करी के मुकदमे मेें जेल जा चुका है। जेल से बाहर आने के बाद से साइबर अपराध और ड्रग्स तस्करी कर रहा है।

तीन पहले गिरफ्तार, दो जेल में

Bडीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि जुलाई 2024 में नैनीताल बैंक के आइटी प्रबंधक सुमित कुमार श्रीवास्तव ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जांच में पता चला कि साइबर ठगों ने बैंक का सर्वर हैक कर आरटीजीएस से 16.95 करोड़ रुपये 84 बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए थे।

पुलिस ने चार्टेड अकाउंटेंट शुभम बंसल, उसके भाई हर्ष बंसल और खाते उपलब्ध कराने वाले कुलदीप को आरोपित बनाया था। हर्ष और कुलदीप अभी भी जेल में हैं जबकि शुभम जमानत पर बाहर है। तीनों सीमेंट की फर्जी फर्म के नाम पर खाता खुलवाकर करीब एक करोड़ रुपये ट्रांसफर कराए थे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...