Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में प्राइवेट कंपनी के एमडी का फोन हैक कर महिलाकर्मी से की ये हरकत
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में प्राइवेट कंपनी के एमडी का फोन हैक कर महिलाकर्मी से की ये हरकत

Share
Share

यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक प्राइवेट कंपनी के एमडी का फोन हैक कर महिला कर्मी के साथ गाली गलौज, अभद्रता तथा उठवा लेने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज कराया है।

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित नारिन लाइफ साइंसेज में कार्यरत दिव्या नारायणी ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि बीते 4 दिसंबर को उसके पास दो अनजान नंबरों से कॉल आई। फोन करने वाले ने उसे भद्दी भद्दी गलियां दी और गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। उक्त नंबरों को ब्लॉक करने के बाद उसे कंपनी के एमडी नवीन कुमार सिंह के नंबर से कॉल आई कॉल करने वाले ने उसके साथ गाली गलौज कर अगवा कर उठा लेने की धमकी दी।

दिव्या नारायणी के मुताबिक जिस दौरान कंपनी के एमडी के नंबर से उसे फोन आई उसे समय एमडी नवीन कुमार उसके सामने ही बैठे हुए थे और उनका मोबाइल फोन टेबल पर ही रखा हुआ था। दिव्या नारायणी ने बताया कि आरोपियों ने उनकी कंपनी के एमडी का भी फोन हैक कर रखा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस सेल का सहारा लिया जा रहा है।

सुनसान जगह पर लूटते थे मोबाइल

थाना सूरजपुर पुलिस ने दो साथी लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी सुनसान रास्तों पर राहगीरों से मोबाइल लूटने की घटनाओं को अंजाम देते थे उनके पास से वारदात में प्रयुक्त बाइक व लूटे गए 7 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस कस्बा सूरजपुर स्थित सब्जी मंडी के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार भाग निकले।

See also  ट्रांसफर के विरोध में सीएमओ ऑफिस में कर्मचारियो ने की हड़ताल, किया धरना प्रदर्शन

संदेह के आधार पर पुलिस ने पीछा कर दोनों बाइक सवारों को दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से 7 मोबाइल फोन बरामद हुए। पकड़े गए बाइक सवारों ने स्वीकार किया कि उक्त मोबाइल फोन लुटे हुए हैं। पूछताछ में लुटेरों ने अपना नाम गौरव मिश्रा उर्फ गोलू पुत्र मुन्ना मिश्रा व सौरभ पुत्र अनिल कुमार बताया। दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह बाइक से राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने की घटनाओं को अंजाम देते हैं ।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...