Home Breaking News जाना था अहमदाबाद पहुंच गया लाहौर, खराब मौसम के कारण पाकिस्तान में भटक गया इंडिगो का विमान; सुरक्षित लौटा भारत
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

जाना था अहमदाबाद पहुंच गया लाहौर, खराब मौसम के कारण पाकिस्तान में भटक गया इंडिगो का विमान; सुरक्षित लौटा भारत

Share
Share

रावलपिंडी : अमृतसर से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान खराब मौसम के कारण लाहौर के पास पाकिस्तान में भटक गई और लगभग 8 बजे भारतीय हवाई क्षेत्र में वापस आने से पहले गुजरांवाला तक पुहंच गई. फ्लाइट रडार के अनुसार, भारतीय विमान ने शनिवार को लाहौर के उत्तर में लगभग 7:30 बजे प्रवेश किया और रात 8:01 बजे भारत लौट आया. पाक नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह नई बात नहीं है क्योंकि खराब मौसम की स्थिति में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसी अनुमति है.

इस बीच, सीएए द्वारा जारी अलर्ट के चलते हवाईअड्डों पर खराब दृश्यता के कारण कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया या उनके समय में बदलाव किया गया. सीएए के प्रवक्ता ने कहा कि उसने लाहौर के लिए मौसम की चेतावनी रात 11:30 बजे तक बढ़ा दी है. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विजिविलिटी 5,000 मीटर थी.

Aaj Ka Panchang, 11 June 2023: आज आषाढ़ अष्टमी तिथि, जानें आज के मुहूर्त और शुभ योग का समय

खराब दृश्यता के कारण लाहौर जाने वाली कई उड़ानें इस्लामाबाद की ओर मोड़ दी गईं. इस बीच, अबू धाबी से इस्लामाबाद जाने वाली पीआईए की एक फ्लाइट को मुल्तान डायवर्ट कर दिया गया. जेद्दा-लाहौर की एक उड़ान को भी मुल्तान की ओर मोड़ दिया गया. डॉन ने बताया कि लाहौर से मदीना और कराची से लाहौर के लिए पीआईए की उड़ानें और साथ ही लाहौर से अबू धाबी जाने वाली एतिहाद की उड़ानों में देरी हुई.

इंजन में खराबी के बाद चेन्नई जा रहा इंडिगो का विमान दिल्ली एयरपोर्ट लौटा : चेन्नई जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान शनिवार की रात को टेक-ऑफ के एक घंटे के भीतर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) वापस लैंड कर गया. डीजीसीए ने रविवार को यह जानकारी दी. अपने बयान में डीजीसीए ने कहा कि इंडिगो की दिल्ली-चेन्नई उड़ान (6E-2789) शनिवार रात टेक-ऑफ के एक घंटे के भीतर इंजन में खराबी के बाद सुरक्षित रूप से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लौट आई.

See also  कनाडा के जंगलों में लगी भीषण आग हुई बेकाबू, रिहायशी इलाकों में पहुंची; 20 हजार लोगों ने छोड़ा अपना ठिकाना
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...