Home Breaking News हमास ने इजरायल के म्यूजिक फेस्टिवल में बिछा दी लाशें, मौके पर मिले 260 शव, चश्मदीदों ने बयां किया भयावह मंजर
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

हमास ने इजरायल के म्यूजिक फेस्टिवल में बिछा दी लाशें, मौके पर मिले 260 शव, चश्मदीदों ने बयां किया भयावह मंजर

Share
Share

फिलिस्तीन के हमास लड़ाकों ने इजराइल पर ऐसे समय में अटैक किया जब इजराइली त्योहार के जश्न में मशगूल थे. हजारों की संख्या में यहूदी समुदाय के लोग गाजा-इजराइल सीमा के पास सुकोत त्योहार के दौरान डांस पार्टी कर रहे थे, जब हमास ने एक के बाद एक सैकड़ों रॉकेट दागे. बाद में लड़ाके फेंसिंग तोड़ सीमा के भीतर घुसे और डांस पार्टी को निशाना बनाया. वहां मौजूद लोगों ने बाद में में अचाक हमले की ‘हॉरर स्टोरी’ बयां की.

ट्राइब ऑफ नोवा ट्रान्स संगीत समारोह, हमास के पहले टार्गेट्स में एक था, जहां शनिवार सुबह रॉकेट हमले किए गए. कॉन्सर्ट क्षेत्र पर कब्जा कर लिया, भीड़ पर गोलीबारी की और कई लोगों को बंधक बना लिया. संगीत समारोह में पहुंचे लोगों ने बताया कि कैसे बंदूकधारियों ने सड़कों को घेर लिया, भागने वाली कारों पर घात लगाकर हमला किया और लोगों का अपहरण करने के लिए उनकी तलाश में इलाके को छान मारा.

कॉन्सर्ट क्षेत्र से इजराइली सेना ने बरामद किए 260 शव

इजराइली शासन ने बताया कि कॉन्सर्ट क्षेत्र से कम से कम 260 शव बरामद किए गए. देशभर में कम से कम 700 लोग मारे गए हैं. इजराइल रक्षा बलों के मुताबिक, दर्जनों लोग अभी भी लापता हैं. इजराइली मीडिया का दावा है कि 100 से ज्यादा लोग हमास की गिरफ्त में है. हथियारबंद संगठन का कहना है कि गाजा में सुरंगों और अन्य सुरक्षित स्थानों पर बंधकों को रखा जा रहा है. उधर इजराइल में सरकार के खिलाफ गुस्सा फूट रहा है और लोग अपने प्रियजनों की तलाश में लगे हैं.

See also  पथराव के बाद यरुशलम में धर्म स्थल के परिसर में घुसी इजराइली पुलिस

जब पुलिस ने कहा- मदद नहीं कर सकते

बेन हैम अपने दोस्तों के साथ थे जब उन्हें अपनी कार छोड़कर पैदल भागने के लिए मजबूर होना पड़ा. वे दो घंटे तक भागते रहे, उनका लगातार पीछा किया गया और उन पर गोली चलाई गई. बाद में वे छिप गए और झाड़ियों में जाकर शरण लेनी पड़ी. यहां से उन्होंने पुलिस के पास पहुंचने की कोशिश लेकिन पुलिस ने उनकी मदद करने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि बड़ी संख्या में लोग अपहरण किए जा रहे हैं.

सात घंटे के बाद, बेन हैम की फोन की बैटरी लगभग खत्म हो गई और किसी से कॉन्टेक्ट नहीं कर पाई. आखिरकार उन्हें किसी स्थानीय ने बचा लिया. एक अन्य नोआ अरगामनी और उसके प्रेमी के लिए मदद बहुत देर से पहुंची. इस बीच अरगमानी ने अपने पिता को मैसेज भेजा जो तबतक आखिरी मैसेज था. वह फिलहाल गाजा में है और हमास ने उसे बंदी बना रखा है. हालांकि, दोनों किस हालत में है परिवार को इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है.

कॉन्सर्ट में मौजूद थे तीन-चार हजार लोग

अपने प्रियजनों की तलाश कर रहे रिश्तेदारों ने कहा कि जब “आतंकवादियों” ने हमला किया तब कार्यक्रम में एक हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे. हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि कॉन्सर्ट में तीन से चार हजार लोग पहुंचे थे. यह समारोह उस बाड़ से सिर्फ तीन मील की दूरी पर आयोजित किया गया था जो गाजा पट्टी को इजराइल से अलग करता है. इसे इजराइल अपनी सीमा बताता है. सोशल मीडिया पर ऐसी की वीडियो आई जिसमें हमास लड़ाकों को बुल्डोजर से फेंसिंग तोड़ते देखा जा सकता है.

See also  जेवर के गाँव लौदोना में कर्मवीर हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, शराब के नशे में दोस्त ने की थी हत्या

हमले के लिए फिलिस्तीन की 1997 वाली टेक्निक

फिलिस्तीनी हमास ने इस बार हमले के लिए 1997 का टेक्निक अपनाया है, जब दो सीक्रेट एजेंट्स के बदले इजराइल को हाई-प्रोफाइन फिलिस्तीनी नागरिकों को रिहा करना पड़ा था. हमास ने इसी तर्ज पर कथित रूप से 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया. इनके अलावा इस्लामी जिहाद नाम के संगठन ने भी 30 लोगों को बंदी बना रखा है. हमास के डिप्टी चीफ सालेह अल-अरौरी ने साफ कर दिया है कि जब तक इजराइली जेलों में बंद फिलिस्तीनियों को रिहा नहीं किया जाता, तब तक वे इजराइली नागरिकों को नहीं छोड़ेंगे, जहां सेना के हाई रैंक अधिकारी भी शामिल हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...