Home Breaking News डबल मर्डर से दहला हापुड़, बंद मकान में मिले मां-बेटी के शव, गांव में दहशत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

डबल मर्डर से दहला हापुड़, बंद मकान में मिले मां-बेटी के शव, गांव में दहशत

Share
Share

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मां-बेटी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है. वहीं, ग्रामीणों ने लूट के बाद हत्या की आशंका जताई है.

घटना थाना धौलाना क्षेत्र के खिचरा गांव की है. जानकारी के मुताबिक, थाना धौलाना क्षेत्र के खिचरा गांव में खेतों के बीच बने घर के अंदर मां-बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोड़कर अंदर गई. अंदर का नजारा देखकर पुलिस के होश उड़ गए.

कमरे के अंदर मां-बेटी की लाश पड़ी थी. मृतक मां-बेटी की पहचान कौसर जहां (60) और खुशबू (25) के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि कौसर जहां के पति की कई साल पहले मौत हो गई थी. तब से मां-बेटी दोनों घर में अकेली रह रही थीं.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि घर में मां-बेटी के शव मिले हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी हत्या चार-पांच दिन पहले की गई है. हत्यारों ने गला घोंटकर वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम जांच कर रही है. वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि मृतका के घर कई लोगों का आना-जाना था. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

See also  हाइवे पर दूध से भरा टैंकर पलटा, बोतल-बाल्टी लेकर लूटने पहुंचे लोग.... वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...