Home Breaking News हार्दिक पंड्या ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान
Breaking Newsखेल

हार्दिक पंड्या ने T20I क्रिकेट में रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान

Share
Share

नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या ने आयरलैंड के खिलाफ पहली बार भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तानी की और अपने पहले ही मैच में उन्होंने एक बेहतरीन रिकार्ड अपने नाम कर लिया। इस मैच में हार्दिक पांड्या को एक सफलता मिली और इस एक विकेट के दम पर वो पहले ऐसे भारतीय कप्तान बने जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट लेने में सफलता हासिल की। उनसे पहले भारत के लिए किसी भी कप्तान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट नहीं लिए थे।

T20I में भारत के लिए विकेट लेने वाले पहले कप्तान बने हार्दिक पांड्या

आयरलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने 2 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 26 रन देकर एक सफलता अर्जित की। हार्दिक पांड्या ने पाल स्टारलिंग को 4 रन के स्कोर पर दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट करवा दिया। इस विकेट को हासिल करने के बाद वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए। हार्दिक पांड्या से पहले भारतीय टी20 टीम की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग, एम एस धौनी, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन व रिषभ पंत कर चुके हैं, लेकिन इन्होंने कभी किसी भी मैच में बतौर कप्तान कोई विकेट नहीं लिया। अब हार्दिक ने ये कमाल कर दिखाया और नया रिकार्ड अपने नाम किया।

इस मैच में आयरलैंड ने 12 ओवर में 4 विकेट पर 108 रन बनाए। इस मैच को बारिश की वजह से 12-12 ओवर का कर दिया गया था। भारत की तरफ से भुवी, हार्दिक पांड्या, चहल और आवेश खान को एक-एक सफलता मिली। अपने डेब्यू मैच में उमरान मलिक को एक ओवर गेंदबाजी करने को मिला और उन्होंने 14 रन दिए जबकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। चहल ने 3 ओवर में सिर्फ 11 रन दिए और एक विकेट भी लिया। आयरलैंड की तरफ से हैरी टेक्टर ने नाबाद 64 रन की पारी खेली। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 9.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 111 रन बनाए और मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की।

See also  CSK को 8 करोड़ वाले खिलाड़ी ने दी टेंशन, अभी तक नहीं पहुंचा भारत, जानें पूरा मामला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...