Home Breaking News हार्दिक पांड्या ने अपने ऊपर ली हार का जिम्मेदारी, कहा- मुझे मैच खत्म करना चाहिए था
Breaking Newsखेल

हार्दिक पांड्या ने अपने ऊपर ली हार का जिम्मेदारी, कहा- मुझे मैच खत्म करना चाहिए था

Share
Share

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के 44वां मुकाबला काफी रोमांचक रहा या कुछ यूं भी कह सकते हैं कि गुजरात टाइटंस ने इस मुकाबले को रोमांचक बना दिया। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात के बल्लेबाजों ने आसान लक्ष्य को हासिल करने के लिए काफी धीमी बल्लेबाजी की, जिसकी वजह से मेहमान टीम ने 5 रन से मुकाबला जीत लिया। इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

मोहम्मद शमी ने की कमाल की गेंदबाजी

पहली पारी में गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की। शमी ने चार ओवरों में 11 रन देकर 4 महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को आउट कर दिया। हालांकि, दिल्ली की ओर से अमन खान ने 44 गेंदों पर शानदार 51 रन बनाए। अमन खान की अर्धशतकीय पारी के बदौलत दिल्ली टीम 130 रन बनाने में कामयाब हो सकी।

Aaj Ka Panchang: प्रदोष व्रत आज साथ ही बन रहे हैं दो अत्यंत शुभ योग, पढ़िए पंचांग

वहीं, दूसरी पारी में गुजरात की बल्लेबाजी भी साधारण दिखी। हार्दिक पांड्या के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। हार्दिक ने 53 गेंदों पर 59 रन बनाए। उन्हें किसी अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। अंतिम ओवर तक हार्दिक एक छोर पर खड़े रहे लेकिन मैच नहीं जिताने में असफल रहे।

हार्दिक ने ली हार की जिम्मेदारी

मैच समाप्त होने के बाद हार्दिक ने कहा,”130 रन चेज करना मुश्किल नहीं है, लेकिन हमने शुरुआत में विकेट गंवा दिए। तेवतिया ने कुछ बड़े शॉट लगाकर गेम में हमारी वापसी कराई लेकिन मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं जो मैं मैच को फिनिश नहीं कर पाया।”

See also  वर्ल्ड कप 2023 के बीच ये भारतीय क्रिकेटर बना पिता, अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी ने दी बधाई

उन्होंने आगे कहा,”मुझे शमी के लिए बुरा लग रहा है क्योंकि पिच से तेज गेंदबाजों को कोई खास मदद नहीं मिल रही थी, लेकिन इसके बावजूद शमी ने इतने कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। हम अपनी गलतियों पर सुधार करने का प्रयास करेंगे लेकिन मूव ऑन करने का भी प्रयास करेंगे क्योंकि हमने कई बार ऐसे मोड़ से मुकाबला जीता है।”

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...