Home Breaking News हार्दिक पांड्या की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किलें, न्यूजीलैंड के खिलाफ कौन करेगा उन्हें रिप्लेस?
Breaking Newsखेल

हार्दिक पांड्या की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किलें, न्यूजीलैंड के खिलाफ कौन करेगा उन्हें रिप्लेस?

Share
Share

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए. हार्दिक मैच में अपना पहला ओवर फेंक रहे थे और इसी दौरान चोटिल हो गए. वे चोट के बाद मैदान से बाहर चले गए थे. अगर पांड्या फिट नहीं हुए तो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से बाहर हो सकते हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को धर्मशाला में मैच खेला जाएगा.

क्रिकबज़ की खबर के मुताबिक हार्दिक पांड्या की स्कैन रिपोर्ट को मुंबई भेजा जाएगा. यहां स्पेशल डॉक्टर्स इसे चेक करेंगे. इसके बाद ही उनकी वापसी को लेकर कोई अपडेट मिलेगा. पांड्या की लेफ्ट एंकल मुड़ गई है. वे बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को अपने पहले ओवर की तीन ही गेंदें फेंक पाए. इसके बाद विराट कोहली ने उनका ओवर पूरा किया. कोहली ने तीन गेंदें फेंकी.

साबुन नहीं पटाखे की अवैध फैक्‍ट्री थी, एसओजी ने मुख्‍य आरोपी को दिल्‍ली से किया अरेस्‍ट

चोट के बाद पांड्या मैदान से बाहर चले गए थे. इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया. फिलहाल स्कैन का रिजल्ट नहीं आ पाया है. स्कैन रिपोर्ट आने के बाद उसे मुंबई भेजा जाएगा और इसके बाद डॉक्टर की सलाह के मुताबिक फैसला लिया जाएगा. भारत का अगला मैच रविवार को न्यूजीलैंड से है. यह मैच धर्मशाला में खेला जाना है. इस मुकाबले में अब एक ही दिन का समय बचा है. पांड्या का एक दिन में फिट होना काफी मुश्किल है. अगर वे फिट नहीं हुए तो इस मैच से बाहर हो जाएंगे. पांड्या बाहर हुए तो किसी अन्य खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी.

See also  उमरान मलिक और संजू सैमसन को मौका नहीं देने पर कप्तान हार्दिक पांड्या ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ये मेरी टीम है और...

बता दें कि भारत ने अभी तक विश्व कप 2023 में चार मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. टीम का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से था. भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया था. इसके बाद अफगानिस्तान से मैच था. टीम इंडिया ने यह मैच 8 विकेट से जीता. भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. इसके बाद बांग्लादेश पर जीत दर्ज की.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...