Home Breaking News MS Dhoni की बराबरी कर सकती हैं हरमनप्रीत कौर, बस फाइनल का इंतजार, बनेंगे कई रिकॉर्ड
Breaking Newsखेल

MS Dhoni की बराबरी कर सकती हैं हरमनप्रीत कौर, बस फाइनल का इंतजार, बनेंगे कई रिकॉर्ड

Share
Share

नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई। रविवार को फाइनल में मुंबई की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स से होगी। फाइनल में उतरते ही मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी।

गौरतलब हो कि, 2008 में आईपीएल के पहले ही सीजन में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंची थी। वह आईपीएल के पहले सीजन के फाइनल में कप्तानी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। वहीं, अब महिला प्रीमियर लीग में हरमनप्रीत कौर उनके रिकॉर्ड की बराबरी करने वाली हैं। फाइनल में कप्तानी करते ही हरमनप्रीत कौर, महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी।

आज इस अवधि में सभी रहें सावधान, बन रहा है मृत्यु और अग्नि बाण मुहूर्त

हरमनप्रीत कौर करेंगी धोनी की बराबरी

बता दें कि हरमनप्रीत कौर और महेंद्र सिंह धोनी के बीच एक और समानता बन रही है। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स 2008 में जब फाइनल में पहुंची थी, उस वक्त धोनी भारतीय टीम के कप्तान थे। वहीं, हरमनप्रीत कौर भी इस वक्त भारतीय महिला टीम की कप्तान हैं। ऐसे में हरमनप्रीत कौर ने धोनी की बराबरी कर ली है।

मेग लैनिंग करेंगी शेन वॉर्न की बराबरी

इस फाइनल में एक और समानता देखने को मिल रही है। आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने कप्तान की थी। अब महिला आईपील में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग कप्तानी कर रही हैं। बता दें कि मुंबई इंडियंस ने WPL में अभी तक दो मुकाबले गंवाए हैं। वहीं, दिल्ली ने टूर्नामेंट के अंत के मैचों में गजब की वापसी करते हुए टॉप पर जगह बनाई थी।

See also  भयानक सडक हादसा : सरिया से भरे खड़े ट्रक में टकराई यूपी की टूरिस्ट बस, 2 लोगों की मौत
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...