Home Breaking News बुलंदशहर में तमंचे पर डिस्को: शादी समारोह में तमंचा लहराते हुए हर्ष फायरिंग, वीडियो के आधार पर की जा रही युवकों की पहचान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बुलंदशहर में तमंचे पर डिस्को: शादी समारोह में तमंचा लहराते हुए हर्ष फायरिंग, वीडियो के आधार पर की जा रही युवकों की पहचान

Share
Share

बुलंदशहर। बुलंदशहर में बहन की शादी में हाथ में तमंचा लेकर डांस करना एक युवक को खासा भारी पड़ गया। इस युवक का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे धर दबोचा। वैसे भी हर्ष फायरिंग को लेकर पुलिस की सख्‍ती की जा रही है। एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि बहन की शादी में हाथ में तमंचा लेकर डांस करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

बुलंदशहर के थाना रामघाट क्षेत्र के गांव धारकपुर के एक युवक को अपनी बहन की शादी में डीजे पर तमंचा हाथ में लेकर डांस किया था। तमंचा हाथ में लेकर नाचने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी और बादे इस युवक को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। थाना रामघाट क्षेत्र के गांव धारकपुर निवासी एक शादी समारोह में डीजे पर एक युवक का हाथ में तमंचा लेकर नाचने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में एक युवक डीजे पर भीड़ के बीच एक हाथ में तमंचा व दुसरे हाथ मोबाइल पकड़ भीड़ के नाचते हुए नजर आ रहा है।

तमंचा और कारतूस दोनों बरामद

किसी ने यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया है। तमंचा लेकर नाचने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और पुलिस वीडियों में नजर आ रहे युवक की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने युवक राजकुमार पुत्र लाला धारकपुर को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि थाना रामघाट क्षेत्र के गांव धारकपुर में एक युवक का अपनी बहन की शादी में डीजे पर हाथ में लेकर नाचने का वीडिया वायरल हो रहा था। पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवक को तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया है।

See also  IND vs SL: भारतीय तेज गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई शेर हुए ढेर; ऐतिहासिक जीत दर्ज कर शान से सेमीफाइनल में पहुंची इंडिया टीम
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...