Home Breaking News पाकिस्तानी गोलाबारी में हरियाणा के जवान शहीद, सरहद पार फायरिंग का दे रहे थे जवाब
Breaking Newsराष्ट्रीय

पाकिस्तानी गोलाबारी में हरियाणा के जवान शहीद, सरहद पार फायरिंग का दे रहे थे जवाब

Share
Share

जम्मू: पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मिसाइल हमले कर कई आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए. इससे बौखलाए पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ में गोलाबारी की. पाकिस्तानी सैनिकों के द्वारा की जा रही इस गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. हालांकि वह सुबह गंभीर रूप से घायल हो गया था.काफी प्रयास के बाद भी उसे बचाया नही जा सका.

हरियाणा के पलवल जिले के रहने वाले लांस नायक दिनेश कुमार घायल हो गया था. घायल जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. भारतीय सेना ने इस घटना की जानकारी दी. शहीद जवान हरियाणा के पलवल जिले के रहने वाले थे. शहीद का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक गांव पलवल रवाना किया जाएगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

एलओसी के पास पाकिस्तानी गोलाबारी

ऑपरेशन सिंदूर से परेशान पाकिस्तानी सेना ने जम्मू क्षेत्र के पुंछ और राजौरी के अलावा बारामूला व कुपवाड़ा के अग्रिम गांवों पर गोलाबारी और मोर्टार से हमला किया. इसमें 12 लोगों की मौत हो गई तथा 50 से अधिक घायल हो गए. बता दें कि भारत ने 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसी जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था.

शहीद का पार्थिव शरीर वीरवार को उनके पैतृक गांव पलवल रवाना किया जाएगा, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

See also  Haridwar News: कोर्ट के आदेश पर कांग्रेस कार्यालय कराया खाली, एक व्यक्ति को दिलाया कब्जा

सीमावर्ती गांवों को खाली कराया गया

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में जिला प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बुधवार शाम को डिच क्षेत्र के आगे के सभी सीमावर्ती गांवों को खाली करवा लिया है. प्रशासन ने शाम लगभग चार बजे एलान कर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित होने का निर्देश दिया. प्रशासन और सुरक्षा बल स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा…चार पुलिसकर्मियों सहित एक मुलजिम की मौत, पुलिस विभाग में शोक की लहर

अलीगढ़/जालौन: जिले में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें 4 पुलिसकर्मियों...

Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

ऋषिकेश में कैफे संचालक की हत्या, घर के बाहर बदमाशों ने सीने में उतार दी 4 गोलियां

ऋषिकेश: मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन में एक रेस्टोरेंट कैफे संचालक...