Home Breaking News मुरादाबाद में पुलिस की पकड़ में आया ‘हथौड़ा त्यागी’, चाची से था अवैध संबंध, फिर चाचा की कर दी हत्या
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुरादाबाद में पुलिस की पकड़ में आया ‘हथौड़ा त्यागी’, चाची से था अवैध संबंध, फिर चाचा की कर दी हत्या

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से हत्या की एक खौफनाक वारदात सामने आई है. जांच में मालूम चला की पीड़ित के सगे भतीजे और उसके दोस्त ने अपने चाचा की हत्या कर दी. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका अपनी चाची से अवैध संबंध था. चाचा ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया था. अवैध संबंधों से नाराज़ चाचा राजीव के द्वारा अपनी पत्नी और भतीजे की जमकर पिटाई कर दी थी. जिसके बाद आरोपी सुशील ने अपने दोस्त गौरव के साथ मिलकर अपने ही चाचा को मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस ने आरोपी भतीजे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ के दौरान इस वारदात की असली कहानी सामने आई है. सुशील ने बताया कि चाचा के द्वारा पिटाई करने के बाद उसने ठान लिया था कि वह उन्हें खत्म कर देगा. जिसके बाद उसने अपने साथी, गौरव के साथ मिलकर चाचा को मारने का प्लान बनाया. दोनों ने शराब पीने के बहाने पहले चाचा को खेत में बुलाया, फिर उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है.

24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस के अनुसार, मृतक राजीव के भाई पदम सिंह के द्वारा एक मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें राजेश नाम के व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया गया था. पुलिस के द्वारा इस पूरी घटना के मामले में 24 घंटे में अंदर ही खुलासा कर दिया गया. पुलिस द्वारा इस हत्या के मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने इस हत्या के मामले में सुशील कुमार को गिरफ्तार किया है जो मृतक का भतीजा है. जी पदम सिंह के द्वारा शिकायत दी गई थी हत्यारा उनका ही बेटा है.

See also  मुरादाबाद में चेंजिंग रूम में महिला के साथ सिक्योरिटी गार्ड ने किया दुष्कर्म, FIR दर्ज

दोस्त के साथ मिलकर की हत्या

हत्यारा सुशील कुमार के दोस्त गौरव कुमार के द्वारा भी हत्या में साथ दिया गया था, इन दोनों दोस्तों के द्वारा मिलकर राजीव की हत्या की गई थी. मृतक का भतीजा जो सुशील कुमार है उसका संबंध राजीव की पत्नी यानी अपनी चाची से थे, मृतक राजीव के द्वारा अपने भतीजे और अपनी पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के बाद राजीव के द्वारा अपनी पत्नी और भतीजे की पिटाई की गई थी, जिससे सुशील कुमार नाराज हो गया था और अपने दिल में यह ठान ली थी कि अपने चाचा राजीव की हत्या करेंगे.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...