Home Breaking News मिर्जापुर वेब सीरीज देखकर खरीदा ब्लेड, प्रेमिका का ही गला रेता… चौंका देने वाली है वजह
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मिर्जापुर वेब सीरीज देखकर खरीदा ब्लेड, प्रेमिका का ही गला रेता… चौंका देने वाली है वजह

Share
Share

मुरादाबाद। पुलिस ने भोजपुर के जहांगीरपुरी गांव में जंगल के रास्ते पर मिली लाश का राजफाश कर दिया है। पति को छोड़कर पिछले तीन साल से प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। प्रेमी मोहित सैनी के परिजनों द्वारा रिश्ता तलाशने की वजह से उसने प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए हत्या की प्लानिंग कर ली थी।

हत्या के लिए उसने मिर्जापुर वेबसीरीज में उस्तरे से गला काटने का आईडिया सीखा था। उसने कमरे पर पहले शराब पिलाई। इसके बाद उसने अपनी मां की तबीयत खराब होने के बहाना बहनाकर उसे साथ ले गया। रास्ते में गला काटने के बाद उसने गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद पेट्रोल पंप पर हाथ मुंह धोकर घर वापस आ गया।

यह है पूरा मामला

एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि नागफनी बगला गांव होली के मैदान के पास के रहने वाले मोहित सैनी और उसके दोस्त बंगला गांव के ओमकार शर्मा ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस की पूछताछ में मोहित सैनी ने बताया कि वह बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है। अंजली उर्फ आकांक्षा अपने पति सद्दाम के साथ हमारे घर पर घर किराए पर रहने के लिए जनवरी 2023 में आई थी। करीब एक साल तक रहे।

पति सद्दाम दिल्ली के होटल में काम करते थे। माह में एक या दो बार ही आते थे। इस दौरान उससे प्रेम संबंध हो गए। उसके पति को शक हुआ तो 31 दिसंबर 2023 को झगड़ा हो गया। दो दिन बाद उसका पति दिल्ली चला गया।

See also  8 एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां 15 मिनट पहले बंद होगा आवागमन; जानें और क्या-क्या है इंतजाम

प्रेमिका ने पी लिया था फिनाइल

इसके बाद अंजली को लोकोशेड चंद्रनगर में किराए के मकान में रख दिया। उसके पास आता-जाता रहा। सात माह बाद मैंने उससे अलग रहने की बात कही तो उसने फिनाइल पी लिया। उपचार के बाद प्रेमिका के परिजन मिलने के लिए आए थे। सबको पता था कि वह लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है।

इसके बाद उसे न्यू केशवपुरम काशीपुर में किराये पर कमरा लेकर रख दिया था। यहां भी तीन से चार माह रहे। बाद में पता चला कि सद्दाम से पहले उसका एक और पति शोएब भी था, जिससे इसकी एक तीन साल की बेटी भी थी। वह शोएब के संपर्क में फिर से आ चुकी थी। मना करने पर विवाद होने लगा था।

तभी से मोहित ने उसे ठिकाने लगाने के लिए ठान लिया था। 10 दिन पहले काशीपुर छत्री चौराहे से सामान खरीदने के बाद काशीपुर से उसे बाइक से लेकर आए। भोजपुर के पास पेशाब के बहाने से बाइक रोककर हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

इसके बाद घर चला आया। शव मिलने के बाद भोजपुर इंस्पेक्टर शरद मलिक ने टीम के साथ तलाश शुरू की। हत्या का परत दर परत राजफाश हो गया। पुलिस ने आला कत्ल भी बरामद कर लिया है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...