Home Breaking News प्रेमिका की मांग भर पी लिया जहर, 19 साल की लड़की और दो बच्चों के बाप की अनोखी प्रेम कहानी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रेमिका की मांग भर पी लिया जहर, 19 साल की लड़की और दो बच्चों के बाप की अनोखी प्रेम कहानी

Share
Share

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती दो जिंदगियों के लिए अभिशाप बन गई. इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती में प्यार परवान चढ़ा तो उसका अंजाम भी बुरा हुआ. पार्क में बैठ कर प्रेमी ने प्रेमिका ने हाथ सिंदूर लेकर जीने और मरने की कसमें खाईं. फिर अपने रिश्तेदार को वीडियो कॉल कर जहरीला पदार्थ खाकर दोनों ने अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. पुलिस के मुताबिक, दोनों पहले ही प्लान कर जहरीला पदार्थ लेकर पार्क में गए थे, लेकिन आत्महत्या के पीछे की असली वजह क्या है, यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर कोडरा में स्थित अंबेडकर पार्क का है, जहां प्रेमी जोड़े ने पहले सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं, फिर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे इलाज के दौरान पहले युवक की मौत हो गई और उसके कुछ घंटे बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान युवती की भी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों करीब आठ माह पहले सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम से करीब आए थे. दोनों की सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई.

दिल्ली में जॉब करता था युवक

सम्मनपुर थाना क्षेत्र के बक्सरपुर निवासी सूरज वर्मा (30) अपने माता-पिता, पत्नी और दो बेटियों के साथ दिल्ली में रहते था. दिल्ली में ही प्राइवेट जॉब कर अपने परिवार का जीवन-यापन कर रहा था. जानकारी के मुताबिक, करीब आठ महीने पहले सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अयोध्या की रहने वाली 19 वर्षीय एक युवती से उसकी दोस्ती हो गई, तभी से दोनों बातचीत करने लगे. कुछ दिनों में ही इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. सूरज दिल्ली से घर आया तो दोनों ने एक-दूसरे से मुलाकात करने का निर्णय लिया.

See also  ‘परीक्षा पे चर्चा’ के लिए 14 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

इलाज के दौरान दोनों की मौत

गुरुवार को ही दोनों ने पार्क में साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. कुछ ही समय बाद सूरज ने अपने रिश्तेदार के पास वीडियो कॉल किया और बोला कि हम लोग जहर खाकर जान देने वाले हैं, फिर दोनों ने जहर खा लिया. जहर खाने के बाद दोनों की हालत खराब होने लगी. आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान सूरज की मौत गई. युवती को यहां से मेडिकल कॉलेज भेज गया, जहां उसकी भी मौत हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. परिवारों वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...