Home Breaking News घर में घुसकर युवती से करने लगा छेड़छाड़, विरोध करने पर युवक ने काट ली जीभ; मचा हड़कंप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

घर में घुसकर युवती से करने लगा छेड़छाड़, विरोध करने पर युवक ने काट ली जीभ; मचा हड़कंप

Share
Share

महमूदाबाद (सीतापुर)। घर में सो रही महिला से हरदोई का युवक छेड़छाड करने लगा। महिला ने विरोध किया तो युवक ने अपनी जीभ काटकर कूड़े में फेंक दी। जीभ काटे जाने की सूचना से हड़कंप मच गया । शेर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा लिख लिया है।

महिला घर में सो रही थी। इसी बीच हरदोई जिले के बंदीपुर गांव के मनोज महिला के घर में घुस गए और छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर मनोज ने उसके साथ मारपीट भी की। महिला ने शोर मचाया तो मनोज ने अपनी जीभ काटकर कूड़े में फेंक दी।

आरोपित का चल रहा इलाज

शोर सुनकर आस-पास के लोग एकत्र हो गए। युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है, आरोपित का इजाज चल रहा है। स्वास्थ्य में सुधार होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

वृद्धा से छेड़छाड़ के आरोपित को दबोचा

वहीं, विद्युतनगर में बरामदे में सो रही वृद्धा से छेड़खानी करने के आरोप में पुलिस ने बहू की तहरीर पर युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर हिरासत में लिया है।इब्राहिमपुर के एक गांव की वृद्धा गत 15 जनवरी की रात मकान के बरामदे में सो रही थी।

अलीगंज के कस्बा पश्चिम मुहल्ले के ताज टाकीज का किट्टू उर्फ सुहेल पहुंचकर हाथ पकड़कर गला दबाने के साथ छेड़छाड़ करने लगा। वृद्धा के शोर पर वह भाग गया। पुलिस केस दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी। थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपित युवक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।

See also  ट्रंप ने दी बाइडन के फैसले को चुनौती, हिंसा से संबंधित दस्तावेज सार्वजनिक न करने के लिए दायर किया मुकदमा

किशोरी से छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज में खेत से वापस घर आ रही किशोरी से गांव के ही एक किशोर ने रोक कर छेड़खानी की। किशोरी ने परिवारीजन को सूचना दी इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई। क्षेत्र के ही एक गांव निवासी युवक ने आरोप लगाया कि उसकी 14 वर्षीय बहन खेत से वापस लौट रही थी इस दौरान गांव का ही एक किशोर ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। अपने साथ हुई घटना की जानकारी किशोरी ने परिवारजनों को जिसके बाद से भाई ने कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत की।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...