Home Breaking News Noida में दिल दहलाने वाली वारदात: चाकू से गोदा… फिर बाइक से बांधकर घसीटा, युवक के साथ बर्बरता का वीडियो
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

Noida में दिल दहलाने वाली वारदात: चाकू से गोदा… फिर बाइक से बांधकर घसीटा, युवक के साथ बर्बरता का वीडियो

Share
Share

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं. शनिवार देर रात एक व्यक्ति की चाकू मार कर घायल कर दिया गया. इसके बाद आरोपियों ने घायल युवक को पूरे गांव में घुमाया. आरोपियों ने एक किलोमीटर तक मोटरसाइकिल से घायल युवक को घसीटते हुए पुलिस चौकी पर ले गए. जहां आरपियों ने पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिया. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बाइक पर दो लोग सवार हैं. चाकू से घायल करने के बाद युवक के एक पैर को मोटरसाइकिल से बांध दिया गया. इसके बाद बाइक सवार आरोपी घायल युवक को घसीटते हुए ले जा रहे हैं. जहां इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई.

यह पूरा मामला नोएडा सेक्टर 49 के बरौला गांव का है. जहां की तंग गलियों में युवक पर चाकू से हमला कर घायल किया गया. आरोपियों ने घायल युवक को मोटरसाइकिल से बांधकर पूरे गांव में घसीटते हुए बरोला चौकी ले गए. खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया. शनिवार देर रात को हुई इस वारदात के बाद गांव में दहशत पैदा हो गई. गांव की गलियां सुनसान हो गईं. घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

ये है पूरा मामला

पुलिस सूत्रों के अनुसार बरौला में रहने वाला अनुज प्राइवेट अस्पताल में काम करता है. उसका चचेरे भाई नितिन का दूध का काम करता है. अनुज और नितिन की गांव के रहने वाले मेहंदी हसन से शनिवार रात को किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई थी. इसके बाद अनुज और नितिन ने मेहंदी हसन को चाकू मार कर हमला किया. बाइक में बांधकर घसीटता हुए गांव में घुमाया. इसके बाद दोनों मेहंदी हसन को घसीटते हुए बरौला पुलिस चौकी पहुंच गए. इस घटना के बाद पुलिस चौकी के आसपास अफरा-तफरी मच गई. घायल मेहंदी हसन को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

See also  दिल्ली में 4 साल पहले भाभी पर तेजाब फेंकने वाले को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

आरोपियों संग पुलिस की मुठभेड़

पुलिस ने बताया कि 2018 में अपने पिता के ऊपर हुए कातिलाना हमले के बाद बदला लेने के लिए अनुज ने मेहंदी हसन को बाइक के पीछे रस्सी से बांधकर पूरे गांव में घुमाया गया है. इस जघन्य अपराध के बाद पुलिस ने आरोपियों को तुरंत हिरासत में ले लिया. हत्या में इस्तेमाल की गई चाकू की बरामदी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस पर पुलिस को जवाबी कार्रवाई में आरोपियों पर गोली चलानी पड़ी.

पुलिस ने गोली मारकर आरोपियों को किया घायल

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपी अनुज और नितिन के बीच कत्ल की बरामदगी के दौरान मुठभेड़ हुई है. रविवार सुबह लगभग 5 बजे थाना सेक्टर 49 की बरौला पुलिस चौकी की पुलिया के पास बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है. इसमें दो बदमाश अनुज एवं नितिन घायल हुए हैं. पुलिस ने कहा कि अनुज एवं नितिन ने शनिवार को मेहंदी हसन नाम के व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या की थी. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. वारदात में शामिल चाकू की बरामद के लिए पुलिस की एक टीम लगी हुई थी. तभी चाकू की बरामदगी की तलाश के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की है. इसमें आरोपी अनुज और नितिन घायल हुए हैं. दोनों आरोपियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...