Home Breaking News हेड कांस्टेबल ने नर्स का नहाते हुए बनाया MMS, पकड़े जाने पर जोड़े हाथ-पैर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हेड कांस्टेबल ने नर्स का नहाते हुए बनाया MMS, पकड़े जाने पर जोड़े हाथ-पैर

Share
Share

मुरादाबाद। मंगलवार की सुबह नर्सिंग हॉस्टल में नर्स की नहाते समय वीडियो बनाने का आरोप सिपाही पर लगाने के साथ ही हंगामा हो गया। स्वास्थ्य कर्मचारियों भी मौके पर जुट गए। पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई।

नर्स ने मुकदमा दर्ज करने के लिए सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर दी। शिकायत मिलने के बाद एसएसपी हेमराज मीना ने सिपाही को निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह है पूरा मामला

जिला अस्पताल में बने नर्सिंग हॉस्टल में सिर्फ नर्स को रहने की स्वीकृति है, जिससे वह ड्यूटी करने के बाद वहां आराम कर सकें। कॉमन बाथरूम अलग बने हुए हैं। बराबर-बराबर बाथरूम बने हैं। इसमें अंदर से दीवार छोटी है, जिससे कोई भी एक बाथरूम से दूसरे बाथरूम में आराम से पहुंच सकता है।

Aaj Ka Panchang 11 October: आज का पंचांग, जानें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

वाशिंग मशीन पर खड़े होकर बना रहा था वीडियो 

मंगलवार की सुबह नर्स बाथरूम में नहाने के लिए गई। आरोप है कि दूसरी नर्स के सिपाही पति वाशिंग मशीन के ऊपर खड़े होकर उसकी वीडियो बना रहा था। कपड़े उठाने के लिए हाथ बढ़ाया तो उसकी नजर मोबाइल पर पड़ी। नर्स फौरन ही दूसरे बाथरूम में पहुंच गई।

सिपाही की पत्नी भी पहुंची, पिटा आरोपी

हंगामा होने पर सिपाही नर्स पत्नी भी वहां पहुंच गई। इस दौरान पीड़ित ने सिपाही को पीट भी दिया था। सिपाही की पत्नी ने फौरन ही मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दिया। इसको लेकर दिनभर अस्पताल में चर्चा होती रही।

See also  घर से नाराज होकर भागना नाबालिग को पड़ा भारी, दो बाइक सवारों ने जंगल में किया गैंगरेप

नर्सिंग हॉस्टल को बना रखा तबेला

जिला अस्पताल में बने नर्सिंग हॉस्टल में एक कक्ष एक नर्स को ही स्वीकृत होता है। इसमें परिवार की महिला को ही रोका जा सकता है। पुरुष नहीं रुक सकते हैं, लेकिन हॉस्टल में आलम यह है कि नर्स अपना पूरा-पूरा परिवार लेकर यहां रह रहे हैं। किसी ने तबेला बना रखा है तो किसी ने कार पार्किंग की ठेका भी उठा रखा है। कार्रवाई के नाम पर सब शून्य है। नियम से काम होता तो सिपाही नर्स की अश्लील वीडियो नहीं बना पाता।

नर्स द्वारा वीडियो बनाने की शिकायत की गई थी। मामले का संज्ञान लेकर सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही इस मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

-हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक।

पुलिस ने दोनों के मोबाइल किए सीज

सिविल लाइंस थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी सिपाही और नर्स दोनों के मोबाइल फोन लेकर सीज कर दिए हैं। इन दोनों मोबाइलों को फॉरेंसिक जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। थाना प्रभारी रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि पीड़ित नर्स के द्वारा इस मामले की शिकायत की गई है। मामले की जांच करके नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

न्यू नोएडा पर बड़ा अपडेट, 80 गांवों में भूमि अधिग्रहण के लिए अथॉरिटी ने उठाया बड़ा कदम

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ‘न्‍यू नोएडा’ नाम से एक नया शहर विकसित करने की...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में शाही पनीर पर रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई, बाइक सवारों की गुंडई वायरल

नोएडा। सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 51 के होशियारपुर गांव में...