Home Breaking News बोलेरो और बाइक की आमने-सामने टक्कर…दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बोलेरो और बाइक की आमने-सामने टक्कर…दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक बोलेरो जीप से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

बांदा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) राजवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि घटना बीती रात को हुई थी. मृतकों की पहचान गुलाम मोहम्मद (18), उनके भाई रज्जू (12) और उनके पड़ोसी कमलेश साहू (26) के रूप में हुई है. ये तीनों मुसीवा गांव के बाजार से घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए.

डीएसपी ने आगे बताया कि कमासिन-दादौन रोड पर सीकरी बस स्टॉप के पास एक बोलेरो जीप ने युवकों की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी. जिसके चलते युवक बुरी तरह घायल हो गए थे.

सूचना मिलने पर पुलिस ने पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कमलेश साहू और गुलाम मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया. वहीं, रज्जू की इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है.  आरोपी जीप के चालक को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं, जो दुर्घटना के बाद भाग गया था.

See also  हरियाणा में एक ही परिवार के 4 लोग जिंदा जले, कंकाल बना शरीर, चारों बिहार के रहने वाले, जानें पूरा मामला
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...