Home Breaking News प्रधानाध्यापक ने महिला शिक्षामित्र को जूतों से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्रधानाध्यापक ने महिला शिक्षामित्र को जूतों से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Share
Share

लखीमपुर। थाना खीरी क्षेत्र के महगुखेड़ा प्राथमिक स्कूल में स्कूल देर से आने-जाने को लेकर  प्रधानाध्यापक और   शिक्षामित्र के बीच जमकर मारपीट हुई। शिक्षामित्र को जूतों से पीटने का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया। सीमा देवी स्कूल में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत हैं, जबकि अजीत कुमार प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी निभाते हैं। स्कूल में देर से आने-जाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया था।

सुबह स्कूल पहुंचने पर अध्यापक अजीत कुमार महिला शिक्षामित्र की जूतों से पिटाई करने लगे। स्कूल में मौजूद स्टाफ ने बीच-बचाव का प्रयास किया। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इसके बाद शिक्षा मित्र भी हमलावर हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद स्टाफ के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। महिला शिक्षामित्र की जूतों से पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पुलिस भी हरकत में आ गयी। दोनों पक्ष की तरफ से मारपीट को लेकर थाना खीरी में तहरीर दी गयी है।

खीरी थाना इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्रा ने दोनों पक्ष को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। शिक्षक नेता मौके पर पहुंच कर मामले को निपटाने में जुट गए हैं। इधर, बीएसए डॉ लक्ष्मी कांत पांडे का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। आरोपित हेड मास्टर अजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया। साथ ही पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

See also  बेशर्म पति ने ऐसा शर्मनाक लिया बदला, पत्नी के अश्लील फोटो वीडियो वायरल किये
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...