Home Breaking News मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एसओपी, सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एसओपी, सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

Share
Share

देहरादून : Monkeypox Case : मंकीपाक्स को लेकर उत्‍तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने एसओपी  जारी कर दी है। जिसके तहत सभी जिलों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं सर्विलांस सिस्टम को सुदृढ़ करने को कहा गया है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जारी की गई एसओपी

केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों पर मंगलवार को उत्‍तराखंड स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा एसओपी जारी की गई। एसओपी में एहतियात के तौर पर विदेश यात्रा से लौटने वालों में मंकीपाक्स के लक्षणों पर नजर रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं

एसओपी में दिए गए निर्देश

  • एक केस मिलने पर भी उसे प्रकोप माना जाएगा।
  • कोई केस मिलने के बाद तुरंत कांटेक्‍ट ट्रेसिंग की जाए।
  • किसी संदिग्‍ध के मिलने पर तुरंत जिला सर्विलांस यूनिट को सूचना दी जाए।
  • गाइड लाइन के मुताबिक सैंपल भेजे जाएं।
  • रैपिड रिस्‍पांस टीम द्वारा जांच की जाए।
  • केसों की संभावना को देखते हुए टारगेटेड सर्विलांस स्‍थापित किया जाए।
  • फ्रंट लाइन वर्कर्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

केरल व दिल्ली में मंकीपाक्स का मामला मिलने के बाद उत्‍तराखंड के सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग ने निर्देश दिए हैं कि यदि किसी में मंकीपाक्स के लक्षण पाए जाते हैं तो सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाए और उसे आइसोलेशन में रखा जाए।

पिछले दिनों संदेह के आधार पर हरिद्वार से एक व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जो निगेटिव आया था।

See also  भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया
Share
Related Articles