Home Breaking News अमृत महोत्सव के तहत जनपद के समस्त ब्लॉकों में होगा स्वास्थ्य मेलों का आयोजन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

अमृत महोत्सव के तहत जनपद के समस्त ब्लॉकों में होगा स्वास्थ्य मेलों का आयोजन

Share
Share

प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जनपद के समस्त ब्लॉकों में होगा स्वास्थ्य मेलों का आयोजन।

स्वास्थ्य मेलों में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से जन सामान्य को किया जाएगा लाभान्वित।

स्वास्थ्य एवं अन्य सहयोगी विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी।

आयोजित स्वास्थ्य मेलों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य मेलों का उठाएं लाभः जिलाधिकारी।

उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में जनपद गौतम बुद्ध नगर के समस्त ब्लॉकों में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों में 18 से 23 अप्रैल 2022 के मध्य ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्टाल लगाकर मातृ शिशु स्वास्थ्य परिवार कल्याण, संचारी एवं गैर संचारी रोग संबंधी सेवाएं प्रदान की जाएंगी तथा नेत्र बधिरता एवं ओरल हेल्थ संबंधी जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श भी प्रदान किए जाएंगे। इसी के साथ साथ आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों में अन्य सहयोगी विभाग डिपार्टमेंट ऑफ फूड सेफ्टी, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, संस्कृति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, विकलांग कल्याण विभाग तथा आयुष्मान भारत साचीज विभाग के द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभागों मे संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपरख रूप से जानकारी आम नागरिकों को दी जाएगी, ताकि प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके। जिला अधिकारी ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ब्लॉकों में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक है, इसीलिए समस्त विभागीय अधिकारी समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करते हुए अपने-अपने विभागों में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों में अपने स्टॉल लगाकर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाई जाए। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जनपद गौतम बुद्ध नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी में 18 अप्रैल 2022 दिन सोमवार, जेवर में 21 अप्रैल 2022 दिन गुरुवार, दनकौर में 22 अप्रैल 2022 दिन शुक्रवार तथा बिसरख में 23 अप्रैल 2022 दिन शनिवार को स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ब्लॉकों में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों में स्वास्थ्य एवं अन्य सहयोगी विभागों के द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं के संबंध में स्टाल लगाकर विस्तारपरक रूप से जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। अतः आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेलों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रदेश सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का लाभ अवश्य उठाएं, ताकि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आप तक आसानी से पहुंच सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

See also  नोएडा के सेक्टर 63 में कंपनी के कर्मचारी की संदिग्ध हालात में हुई मौत
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...