Home Breaking News हीली-सोफी ने बैंगलोर को रौंदा, यूपी की दूसरी जीत, 13 ओवर में निपटाया
Breaking Newsखेल

हीली-सोफी ने बैंगलोर को रौंदा, यूपी की दूसरी जीत, 13 ओवर में निपटाया

Share
Share

नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के आठवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स का आमना-सामना हुआ। इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने अपनी दूसरी जीत हासिल करते हुए आरसीबी को 10 विकेट से हराया। वहीं, आरसीबी टीम को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा।

बता दें कि स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह फैसला उनके किसी काम नहीं आया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी टीम 19.3 ओवरों में 138 रन बनाकर ढेर हुई।

इसके जवाब में यूपी ने सलामी जोड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 139 रन बनाकर मैच को अपने नाम किया। ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए जानते है यूपी टीम की जीत क 3 हीरो के बारे में।

UP vs RCB: RCB के खिलाफ ये रहे यूपी टीम की जीत के 3 हीरो

1. एलिसा हीली-देविका वैद्य

एलिसा हीली ने 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 47 गेंदों पर ही 18 चौकों और एक छक्के की मदद से 96 रनों की मैच विनिंग नाबाद पारी खेली। हीली WPL 2023 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड तहलिया के नाम था, जिन्होंने 90 रन बनाए थे।

इसके साथ ही एलिसा हीली और देविका वैद्य ने पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की। हालांकि, एलिसा हीली अपने शतक जड़ने से चूक गई। वह 47 गेंद पर 96 रन बनाकर नाबाद रहीं। वहीं देविका ने 31 गेंद पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 36 रन बनाए।

शनि देव की पूजा का बना है योग,पंचांग अनुसार जानें तिथि, नक्षत्र और आज का राहुकाल

2. सोफी एकलस्टन

See also  रिकी पोंटिंग की नजर में भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान बनने के लिए ये है सही दावेदार, खूबियां भी गिनाई

यूपी वॉरियर्स के लिए सोफी एकलस्टन ने 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए आरसीबी टीम के बल्लेबाजों की जमकर खबर ली और टीम को कम स्कोर पर ढेर किया। सोफी ने पहले 8.2 ओवर में एस एफ एम डिवाइन को क्लीन बोल्ड किया।

इसके बाद 14वें ओवर में एस आर पाटिल को श्रेयंका पाटिल को अंजली के हाथों कैच आउट कराया। इसके साथ ही आखिरी ओवर की दूसरे और तीसरी गेंद पर एक्लेस्टन ने बैक-टू-बैक दो विकेट चटके।

3. दीप्ति शर्मा

दीप्ति शर्मा ने मैच में अपने कोटे के 4 ओवर में 26 रन लुटाकर 3 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.50 का रहा। दीप्ति ने 10.6 ओवर में अहुजा का विकेट लिया। इसके बाद 17वें ओवर में उन्होंने दो विकेट हासिल किए।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...