Home Breaking News नोएडा अथॉरिटी पर भारी पुलिस बल तैनात, 105 गांवों के किसानों की हुई शुरू महापंचायत
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा प्राधिकरणनोएडानोएडा प्राधिकरणप्राधिकरणयमुना प्राधिकरण

नोएडा अथॉरिटी पर भारी पुलिस बल तैनात, 105 गांवों के किसानों की हुई शुरू महापंचायत

Share
Share

नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक का आयोजन चल रहा है। उधर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर किसानों की मांगों को लेकर गौतमबुद्नगर के 104 गांव के किसानों की महापंचायत कार्यालय के बाहर धरना स्थल पर शुरू हो गई है।

नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के सभी गेट बंद

इसमें नोएडा के 81 गांव और दादरी के 24 गांव के किसान बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। इस दौरान दौरान भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं। कार्यालय पर काम करने के लिए आने वालों को प्रवेश नहीं देने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो रही है।

भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा ने कहा कि महापंचायत में जो पंचो की राय होगी उसी के अनुसार आगे आंदोलन को बढ़ाया जाएगा। प्राधिकरण की अनिश्चित कालीन तालाबंदी भी की जा सकती है। इससे पहले भी किसान प्राधिकरण की तालाबंदी कर चुके है।

दोपहर को किसान ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए नोएडा प्राधिकरण आएं।। महापंचायत के बाद किसान यही रुकेंगे। इस दौरान अधिकारियों से सीधे बातचीत भी की जा सकती है। इसके लिए अधिकारियों को महापंचायत में आमंत्रित किया जाएगा। यदि यहां समस्या का हल नहीं निकला तो दिल्ली जाकर अपनी आवाज रखी जाएगी। महापंचायत में अन्य किसान संगठन भी हिस्सा ले सकते है।

धरना दे रहे किसानों की मांग

  • 10 प्रतिशत अतिरिक्त भूखंड प्रत्येक किसान को किया जाए।
  • आबादी की सीमा 450 मीटर से बढ़ाकर एक हजार मीटर की जाए।
  • अतिक्रमण के नाम पर किसानों के भूखंड को प्राधिकरण में न रोका जाए।
  • पांच प्रतिशत के विकसित भूखंड पर वाणिज्यिक गतिविधि अनिवार्य की जाए।
See also  MI में घर वापसी के बाद हार्दिक पांड्या का आया पहला रिएक्शन, बोले- बहुत सारी यादें...

17 दिनों में 4 बार अधिकारियों से हो चुकी है बैठक

किसान नेता राजेंद्र यादव ने बताया कि किसान 2019 से मांगों को लेकर समय-समय पर प्राधिकरण के बाहर प्रदर्शन कर रहे है। इस बार भी प्रदर्शन करते हुए उन्हें 17 दिनों से ज्यादा बीत गए, लेकिन अभी तक उनकी मांगों को नहीं माना गया। करीब 4 बार प्राधिकरण अधिकारियों से वार्ता हो चुकी है।

सीईओ डॉ लोकेश एम वार्ता के जरिए ही इसका समाधान निकालने के पक्ष में है। किसानों का कहना है बार बार सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है। उनकी मांगों का अब तक शासन स्तर से कोई जवाब नहीं आया है। यही नहीं पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी किसानों को आश्वस्त कर चुके है कि उनकी मांगों को सक्षम अधिकारी तक पहुंचाया जाएगा।

24 घंटे होगी प्राधिकरण की निगरानी

किसान नेता उदल यादव ने बताया कि महापंचायत के बाद नोएडा प्राधिकरण की निगरानी मातृ शक्ति को दी जाएगी। वहीं यहा की कमान संभालेंगी। 24 घंटे यही रहेंगी और हवन पूजन के बाद रोजाना धरना देंगी।

किसानों ने इन महिलाओं के रुकने की पूरी व्यवस्था यहां कर दी है। उदल यादव ने कहा कि अबकी बार हम अपना हक लेकर ही जाएंगे। चाहे इसके लिए हमे प्राधिकरण की तालाबंदी क्यों न करनी पड़े।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...